दिल्ली आपदा प्रबंधन के आदेश के अनुसार शनिवार और रविवार पर वीकेंड कर्फ्यू के दौरान क्या खुला रहेगा क्या बंद?

नई दिल्ली :- राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार का शुक्रवार रात 10:00 बजे से 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा जो सोमवार सुबह 5:00 बजे खत्म होगा।

कर्फ्यू के दौरान किन लोगों को मिलेगी आवागमन की छूट

1. इमरजेंसी व आवश्यक सेवा के लिए काम कर रहे अधिकारी

2. भारत सरकार के अधिकारी

3. जज, एडवोकेट, कोर्ट या ट्रिब्यूनल में काम करने वाले कर्मचारी (आइ कार्ड दिखाने पर)

4. दूतावास में काम करने वाले अधिकारी

5. डाक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, मेडिकल आक्सीजन सप्लायर, डायग्नॉस्टिक सेंटर व टेस्ट लैब के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और सिक्योरिटी कर्मचारी

6. किसी भी परीक्षा देने जा रहे छात्र को एडमिट कार्ड दिखाने पर मिलेगी छूट

7. कोविड जांच के लिए जाने वाले लोगों को मिलेगी छूट

8. इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया कर्मी

9. एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन जाने वाले या वापस आने वालों को टिकट दिखाने पर

10. शादी समारोह में शामिल होने वाले बीस व्यक्तियों को मिलेगी छूट।

11. चार्टर्ड अकाउंटेंट और इन्कम टैक्स प्रैक्टिशनर्स को भी कर्फ्यू से छूट

इसके साथ ही मेट्रो और बसे 100% क्षमता के साथ चलेंगे। इस दौरान दो ट्रेनों के बीच में प्लेटफार्म पर पहुंचने का अंतर 15 से 20 मिनट होगा। आवश्यक सामान के लिए वाहनों का आवागमन जारी रहेगा इसके लिए अलग से पास लेने की जरूरत नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *