नोएडा :- नोएडा सेक्टर 11 स्थित क्रांतिकारी मनुवादी मोर्चा पार्टी के मुख्यालय पर सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती निष्ठा पूर्वक मनाई गई। पार्टी के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने नेता जी की फोटो पर फूल माला चढ़ाकर और भारत माता व सुभाष चंद्र बोस की जय के नारे के साथ वंदे मातरम गीत गाते हुए लड्डू बांटकर खूब धूमधाम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई
R.k भारद्वाज ने कहा
इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष व मेरिट इंडिया के संयोजक आर के भारद्वाज ने कहा कि नेताजी व सरदार पटेल भारत माता के महान सपूतों के सपनों को साकार करना सभी भारतवासियों का फर्ज है। जिसके लिए रागिनी तो को स्वच्छ करने की खातिर वोटिंग मशीन में सारे प्रत्याशियों की तरह आखरी बटन वाले नोटा को भी जीतने का हक दिलवा ना वह राजनीति के कैंसर रूपी दलबदल पर पूरी रोक लगवाना बेहद जरूरी है तथा वोटरों को लुभाने के लिए सरकारी खजाने से मुफ्त राशन पैसा बिजली व पानी आदि की शर्मनाक रिश्वत बाजी सारी पार्टियों द्वारा देने की होड़ पर चुनाव आयोग व न्यायपालिका को अंकुश लगाना होगा। सच्चे देशभक्तों को इसके लिए संघर्ष करना पड़ेगा साथ ही देश में विकास के लिए जरूरी काबिलियत को महत्व देते हुए जातिगत आरक्षण नीति को खत्म करने के लिए भी आगे आना होगा आरक्षण रूपी कैंसर की जगह किसी भी जाति के गरीब छात्रों को मुफ्त सहूलियत दे देना सरकार व समाज का फर्ज है वरना देश को गर्त में जाने से कोई नहीं बचा सकता और हमारे देश से विदेशों में प्रतिभा पलायन तभी रुक सकेगा तमाम बुद्धिजीवियों को इस पर गंभीरता दिखानी चाहिए।
इस अवसर पर मौजूद रहे
राजेंद्र नांदेचा,मुकेश जैन,अशोक यादव, सत्येंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे