प्रमोशन भी, पोस्टिंग भी… यूपी में एक साथ बदले 21 IAS अफसर।

✍️ योगेश राणा

न्यूज़ डायरी (नोएडा /लखनऊ)


नए साल 2026 की शुरुआत में ही उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 21 आईएएस अधिकारियों के तबादले और पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। इस एकसाथ हुए तबादला-प्रमोशन में कई वरिष्ठ अधिकारियों को उच्च पदों पर पदोन्नत कर महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन का कहना है कि यह कदम प्रशासनिक कार्यक्षमता बढ़ाने और शासन व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है। तबादले के आदेश मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए हैं।


पदोन्नति के साथ बदली गई जिम्मेदारियां


इस फेरबदल में सचिव स्तर के कई अधिकारियों को प्रमुख सचिव और महानिदेशक जैसे अहम पदों पर नियुक्त किया गया है। राजस्व, गृह, वित्त, शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, लोक निर्माण और सहकारिता जैसे महत्वपूर्ण विभागों में नए सिरे से तैनाती की गई है, जिससे नीतिगत निर्णयों और प्रशासनिक कामकाज में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।


प्रमुख तबादले और नई नियुक्तियां

  • अपर्णा यू को सचिव से पदोन्नत कर प्रमुख सचिव, राजस्व विभाग बनाया गया है।
  • मोनिका रानी को महानिदेशक (DG), स्कूल शिक्षा नियुक्त किया गया है।
  • अखंड प्रताप सिंह को सचिव, निर्वाचन एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • नेहा शर्मा को महानिरीक्षक (IG), निबंधन बनाया गया है।
  • कुमार प्रशांत को सचिव, गृह विभाग के पद पर तैनात किया गया है।
  • संदीप कौर को सचिव, वित्त विभाग नियुक्त किया गया है।
  • योगेश कुमार को आयुक्त एवं निबंधक, सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
  • सुधा वर्मा को सचिव, राजस्व विभाग बनाया गया है।
  • दिव्य प्रकाश गिरी को सचिव, लोक निर्माण विभाग (PWD) नियुक्त किया गया है।
  • सारिका मोहन को सचिव एवं महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है।
  • भवानी सिंह खंगारौत को सचिव, वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिली है।
  • एस.वी.एस. रंगाराव को प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय एवं सामान्य प्रशासन नियुक्त किया गया है।