Lohri Festival Noida : पंजाबी एकता समिति द्वारा लोहड़ी 2026 का होगा भव्य आयोजन।

✍️ योगेश राणा।

न्यूज़ डायरी, नोएडा।

पंजाबी एकता समिति द्वारा 11 जनवरी 2026 को लोहड़ी का त्यौहार भव्य रूप से मनाया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों ने 9 जनवरी 2026 को नोएडा के सेक्टर-51 में एक प्रेस वार्ता के माध्यम से इस आयोजन की विस्तृत जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि समिति ने इस पर्व को पारंपरिक उत्साह और सांस्कृतिक विरासत के साथ मनाने की तैयारी की है। आगामी लोहड़ी कार्यक्रम का आयोजन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता के नेतृत्व में किया जा रहा है।

पंजाबी संस्कृति की दिखेंगी झलक!

उत्सव के दौरान पारंपरिक पंजाबी संगीत, ढोल की थाप पर नृत्य (भांगड़ा और गिद्दा) और अलाव (bonfire) जलाने जैसी रस्में निभाई जाएंगी। इस कार्यक्रम में नोएडा और आसपास के क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों और समाज के सदस्यों के शामिल होने की संभावना है और लोहड़ी का यह त्यौहार 11 जनवरी को मनाया जाएगा, जो सर्दियों के अंत और फसल कटाई के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है।

बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभा रही हैं पंजाबी समिति

संस्था विगत वर्षों की भांति निरंतर सामाजिक एवं धार्मिक कार्य कर रही है। संस्था द्वारा बुजुर्गों की स्मृति में प्रतिमाह नोएडा में भंडारे का आयोजन,सेक्टर-12 गुरुद्वारा साहिब में बैसाखी के पावन अवसर पर पाठ एवं लंगर,सेक्टर-10 में एकादशी पर्व पर मीठे पानी की व्यवस्था, वीर बाल दिवस के अवसर पर सेक्टर-12 गुरुद्वारा में कीर्तन एवं लंगर, जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा हेतु प्रतिमाह फीस की व्यवस्था, मातृशक्ति द्वारा गौशाला में चारे का सहयोग तथा रामलीला में सहयोग जैसे अनेक उत्कृष्ट सामाजिक कार्य किये जा रहा है