दिल्ली में हुआ कैलाश दीपक अस्पताल शुभारंभ

पहुंचे दिग्गज भाजपाई

नई दिल्ली:- शनिवार को पूर्वी दिल्ली कड़कड़डूमा क्षेत्र में कैलाश दीपक अस्पताल का शुभारंभ किया गया। दीपक मेमोरियल फाउंडेशन व कैलाश अस्पताल समूह द्वारा संचालित इस अस्पताल के उद्घाटन समारोह के अवसर पर भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा सहित भाजपा के तमाम कद्दावर नेता पहुंचे। इस मौके पर कैलाश अस्पताल समूह के संस्थापक डॉ महेश शर्मा ने कहा कि वे अपनी विशेषताओं के साथ पूर्ण क्षमताओं से कंधे से कंधा मिलाकर इस अस्पताल को दिल्ली का सर्वश्रेष्ठ अस्पताल बनाने की कोशिश करेंगे। डॉ शर्मा ने दीपक मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष एसएस गर्ग आभार जताते हुए कहा कि हम कृतज्ञ है कि उन्होंने अपना नाम हमारे नाम से जोड़ने की अनुमति देकर इस सहभागिता की  प्रमाणिकता को साकार रूप प्रदान किया है। वहीं दीपक मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष एसएस गर्ग द्वारा जानकारी दी गई कि फाउंडेशन एक नवीनतम एवं अत्याधुनिक स्वरूप के साथ विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ईस्ट दिल्ली को विनम्रता पूर्वक समर्पित करता है। प्रथम चरण में 150 बिस्तर  से प्रारंभ कर भविष्य में आवश्यकता अनुसार 520 करोड तक विस्तार किया जा सकता है। 

अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस:

इस मौके पर डॉक्टर  कार्तिक ने  बताया कि अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरण जैसे एम आर आई,  सिटी स्कैन आदि तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं सहित 40 बिस्तर की आईसीयू 8 मॉड्यूलर ओटी एवं लैबोरेट्री के साथ साथ होम सैंपल कलेक्शन दवाइयों की होम डिलीवरी एवं मेडिकल सुविधाओं की घर पर ही उपलब्धता भी इस अस्पताल द्वारा कराई जाएगी। अस्पताल में 16 के एल डी का लिक्विड ऑक्सीजन टैंक की उपलब्धता के साथ-साथ, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के सौजन्य से मेडिकल ऑक्सीजन ज नेशन प्लांट 1000 एलपीएम क्षमता का भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट एवं ऑंकोलॉजी ( कैंसर का इलाज ) जैसी स्पेशलिटी भी शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी।

भाजपाई दिग्गजों ने की शिरकत:

उद्घाटन समारोह में राम निवास गोयल अध्यक्ष विधानसभा दिल्ली, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन, सांसद  गौतम गंभीर एवं  मनोज तिवारी डॉक्टर नरेंद्र नाथ पूर्व मंत्री दिल्ली, क्षेत्रीय विधायक ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक डॉक्टर नसीब सिंह, मोहन सिंह बिष्ट,भाजपा एमएलसी श्रीचंद शर्मा आदि सहित लगभग पांच हजार  से भी ज्यादा लोग उपस्थित रहे।

जनता से की अपील:

उद्घाटन के अवसर पर अस्पताल प्रबंधन ने सभी क्षेत्र वासियों से अपील की है कि यदि कोई घायल सड़क पर देखेंगे अथवा यदि आपकी गाड़ी से भी कोई घायल हो गया है तो उसे तुरंत अस्पताल अवश्य पहुंचाएं। आप से किसी भी प्रकार की पूछताछ नहीं की जाएगी और ना ही अनजान घायल को लाने पर पैसे की मांग की जाएगी। आप हमारी हेल्प लाइन नंबर 011-35-35-35-35 एवं 999-0-33-33-33 पर अभी तुरंत सूचना दे सकते हैं।

डॉ. शर्मा की सादगी की खूब रही चर्चा:

लगातार दूसरी बार गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पहले ही कार्यकाल में तीन तीन मंत्रालयों की जिम्मेदारी उठा चुके डॉ महेश शर्मा को भारतीय जनता पार्टी में एक समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवरत्नों में से एक कहा जाता था। संघ से लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व तक इनकी अपनी अलग पहचान है। इस उद्घाटन समारोह में जिस प्रकार डॉ शर्मा अतिथियों के स्वागत में मुख्य द्वार पर माला और अंगवस्त्र लेकर खड़े थे,लोगों में उनकी सादगी और मेहमाननवाजी की खासी चर्चा रही। इस दौरान डॉ शर्मा ने पदाधिकारी, नेता या कार्यकर्ता सभी का बखूबी स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *