डॉ. अभिनव कुमार बोले— बिना ऑपरेशन मिल रहा असरदार इलाज।

:- अल्ट्रासाउंड व इलेक्ट्रॉनिक थेरेपी मशीन इलाज में साबित हो रही रामबाण

न्यूज़ डायरी, नोएडा।

आधुनिक चिकित्सा पद्धति में तकनीक का उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है और इसी कड़ी में अल्ट्रासाउंड व इलेक्ट्रॉनिक थेरेपी मशीनें मरीजों के इलाज में रामबाण साबित हो रही हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इन मशीनों के माध्यम से कई जटिल और लंबे समय से चली आ रही शारीरिक समस्याओं का सुरक्षित और प्रभावी उपचार संभव हो पा रहा है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. अभिनव कुमार ने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन और इलेक्ट्रॉनिक थेरेपी आज के समय में फिजियोथेरेपी और पुनर्वास उपचार का अहम हिस्सा बन चुकी हैं। इन आधुनिक तकनीकों से मांसपेशियों में होने वाले दर्द, नसों की कमजोरी, जोड़ों की समस्याएं, गर्दन व कमर दर्द, स्पोर्ट्स इंजरी और पुरानी चोटों के इलाज में उल्लेखनीय सफलता मिल रही है।


डॉ. अभिनव कुमार के अनुसार अल्ट्रासाउंड थेरेपी शरीर के प्रभावित हिस्से में गहराई तक असर करती है। इससे सूजन को कम करने में मदद मिलती है और मांसपेशियों को आराम मिलता है, जिससे मरीज को कम समय में दर्द से राहत मिलती है। यह थेरेपी खासतौर पर उन मरीजों के लिए लाभकारी है, जो लंबे समय से दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं।


वहीं इलेक्ट्रॉनिक थेरेपी के बारे में उन्होंने बताया कि यह नसों को सक्रिय कर रक्त संचार को बेहतर बनाती है। इसके परिणामस्वरूप शरीर की रिकवरी प्रक्रिया तेज हो जाती है और मरीज को सामान्य दिनचर्या में लौटने में कम समय लगता है। यह तकनीक नसों से जुड़ी समस्याओं में भी काफी कारगर साबित हो रही है।


डॉ. अभिनव कुमार ने कहा कि इन मशीनों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये उपचार बिना सर्जरी के किए जाते हैं, जिससे जोखिम भी कम रहता है और मरीज पूरी तरह सुरक्षित महसूस करता है। इसी कारण मरीजों का भरोसा इन आधुनिक थेरेपी तकनीकों पर लगातार बढ़ रहा है।


चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में अल्ट्रासाउंड और इलेक्ट्रॉनिक थेरेपी मशीनें इलाज के क्षेत्र में और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और मरीजों को दर्द से राहत दिलाने में एक प्रभावी विकल्प बनकर सामने आएंगी।