Noida News : मोबाइल स्नेचर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से दोनों बदमाश घायल

:- सेक्टर-39 थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान की कार्रवाई, छह लूटे मोबाइल फोन और दो तमंचे बरामद

नोएडा (NDT)। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान मोबाइल स्नैचर गिरोह के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस और छह छीने गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनमें एक मोबाइल फोन पहले से दर्ज मामले से जुड़ा पाया गया है।

गार्डेनिया ग्लोरी कट पर चेकिंग के दौरान भागने लगे बदमाश

थाना सेक्टर-39 पुलिस टीम बुधवार को गार्डेनिया ग्लोरी, सेक्टर-46 नोएडा के पास कट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वे रुकने के बजाय तेजी से मोटरसाइकिल मोड़कर सेक्टर-49 की ओर भागने लगे।

पुलिस टीम ने तत्काल पीछा शुरू कर दिया और दूसरी टीम ने सामने से घेराबंदी की। खुद को घिरता देख दोनों बदमाशों ने मोटरसाइकिल को सेक्टर-42 के जंगल की तरफ मोड़ लिया। जंगल में घिरने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।

बदमाशों की पहचान और आपराधिक इतिहास की जांच

पुलिस के अनुसार घायल बदमाशों की पहचान सोनू उर्फ मोटा पुत्र अनिल कश्यप निवासी ग्राम जिमाना, थाना रमाला, जिला बागपत (उम्र 24 वर्ष) और विनय पुत्र सुशील निवासी ग्राम जिमाना, थाना रमाला, जिला बागपत (वर्तमान पता केशव नगर, थाना लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद, उम्र करीब 23 वर्ष) के रूप में हुई है।

मौके से पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, दो खोखा कारतूस (.315 बोर) और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनमें से एक मोबाइल फोन थाना सेक्टर-39 में पंजीकृत मुकदमा संख्या 293/2025 धारा 304(2) बीएनएस से जुड़ा है। बाकी मोबाइल फोन के बारे में जानकारी की जा रही है।

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया कि घायल बदमाशों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया है। सोनू उर्फ मोटा पर सेक्टर-24, सेक्टर-49, सेक्टर-58, फेस-2 और सेक्टर-39 थानों में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट जैसे कुल 13 मामले दर्ज हैं। इनमें वर्ष 2020 से लेकर 2025 तक के गंभीर आपराधिक मामले शामिल हैं।

विनय पर दर्ज सेक्टर-24, सेक्टर-58, टीला मोड़ (गाजियाबाद) और सेक्टर-39 थानों में लूट, चोरी और हत्या के प्रयास जैसे कुल 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों बदमाश बेहद शातिर किस्म के हैं और मोबाइल स्नैचिंग की कई वारदातों में वांछित थे। थाना सेक्टर-39 पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।