अगर आप भी जगन्नाथ यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं तो नोएडा इस्कॉन की तरफ से निकाली जा रही है जगन्नाथ रथ यात्रा।

जगन्नाथ रथ यात्रा 2025: 27 जून को नोएडा में दिखेगा भक्ति और भव्यता का संगम

नोएडा। अगर आप उड़ीसा से निकलने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा को देखना एवं जगन्नाथ यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं तो इस बार आप इस यात्रा का आनंद नोएडा में ही ले सकते हैं जी हां नोएडा का इस्कॉन मंदिर शुक्रवार, दिनाँक 27 जून 2025 को भगवान् जगन्नाथ रथ यात्रा का निकालने जा रहा है। जगन्नाथ रथ यात्रा सांय 4 बजे सेक्टर 18 स्थित गुरुद्वारे से प्रारम्भ होगी तथा अट्टा मार्केट, सब मॉल,डीएम चौक,स्टेडियम, चौड़ा चौक तथा अडोब चौक होते हुए सांय 7 बजे इस्कॉन नोएडा मन्दिर पहुंचेगी।

जगन्नाथ रथयात्रा में क्या कुछ होगा विशेष जानिए

जगन्नाथ रथयात्रा एक पारम्परिक, प्राचीन एवं विशाल हिन्दू उत्सव है। यह जगन्नाथ रथयात्रा वैदिक साहित्य में वर्णित विधि एवं तिथि के अनुसार उसी दिन मनाई जाएगी जिस दिन पुरी में विश्व विख्यात रथयात्रा मनाई जा रही है। भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलदेव एवं बहन सुभद्रा के संग नोएडावासियों को अपनी अहैतुकी कृपा प्रदान करेंगे।रथयात्रा आरम्भ होने से पूर्व भगवान को 56 भोग अर्पित किये जायेंगे एवं भगवान की महा आरती की जाएगी। पूरे रास्ते में मधुर कीर्तन तथा प्रसाद वितरण होगा। रथ यात्रा के समापन पर सांय 7 बजे इस्कॉन नोएडा मन्दिर में सभी को डिनर प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस रथ यात्रा में विशेष अतिथि के रूप में गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा एवं नोएडा के विधायक पंकज सिंह मौजूद रहेंगे और इस यात्रा में देश-विदेश के लगभग 5000 भक्ति गण सम्मिलित होंगे।