✍️योगेश राणा
:- मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल, अस्पताल में भर्ती
:- चोरी और स्नैचिंग की वारदातों में था शामिल, सेक्टर 34 से छीना था मोबाइल
नोएडा | न्यूज़ डायरी
नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े पुलिस और एक स्कूटी सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना सेक्टर-54 के एलिवेटेड रोड के नीचे हुई, जब पुलिस टीम बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। तभी एनटीपीसी की ओर से एक स्कूटी सवार युवक आता दिखा। पुलिस को उस पर शक हुआ और रोकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा।
पुलिस पर की फायरिंग, जवाब में हुआ घायल
भागने की कोशिश में बदमाश स्कूटी से असंतुलित होकर गिर पड़ा और उठते ही पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश को गोली लग गई। घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहचान और आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार घायल बदमाश की पहचान रवि पुत्र बबलू निवासी त्रिलोकपुरी, थाना मयूर विहार फेस-1, नई दिल्ली के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब 29 वर्ष बताई जा रही है। रवि बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो दिन के उजाले में चोरी और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था।
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि रवि को पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी। पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि करीब 15 दिन पहले उसने सेक्टर-34 में एक मोबाइल चोरी किया था और राह चलते व्यक्ति से फोन छीना था।
रवि इतना शातिर था कि चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने के दौरान वह स्टैंडर्ड क्वालिटी के अच्छे कपड़े पहनकर सेक्टरों में घूमता था ताकि उस पर किसी को शक न हो।