नोएडा मुठभेड़ : तीन अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

✍️ योगेश राणा


:- डीसीपी यमुना प्रसाद के नेतृत्व में बड़ी कामयाबी,

:- देर रात हुई मुठभेड़, अपराधियों ने पुलिस पर चलाई गोली

नोएडा। न्यूज़ डायरी

नोएडा में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बृहस्पतिवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन कुख्यात अंतरराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है। घायल बदमाश की पहचान संजीव कुमार (पुत्र लाल बहादुर, निवासी घोट कुरोना, मधुबनी, बिहार, उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है। उसके दो साथी अमन बग्गा और सर्वपाल को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि इन तीनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और ये दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

डीसीपी नोएडा ने बताया पूरी मुठभेड़ का घटनाक्रम

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) यमुना प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार देर रात थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच कर रही थी। तभी अंडरपास की ओर से एक संदिग्ध होंडा सिटी कार आती दिखाई दी।

पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करते ही कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक गोली सीधे पुलिस की जिप्सी के अगले शीशे को चीरती हुई निकल गई। इसके बाद बदमाश सेक्टर-33 के पीछे गंदे नाले वाली सड़क पर तेजी से भाग निकले। बदमाशों की कार कुछ ही दूरी पर नाले की दीवार से टकराकर रुक गई। बदमाशों ने खुद को घिरता देख फिर से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया जबकि बाकी दो को घेराबंदी कर दबोच लिया गया।

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में सामान बरामद किया जिसमे लगभग 500 ग्राम पीली धातु (सोने की ज्वैलरी) करीब 2 लाख रुपये नकद एक पेंचकस, दो सब्बल, एक लोहे का पाइप रिंच

दो अवैध तमंचे (315 बोर) एक जिन्दा कारतूस, एक मिस फायर कारतूस और तीन खाली खोखे अन्य आपराधिक सामग्री

जेल में हुई थी दोस्ती, फिर बना गैंग

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि शुरुआत में तीनों अलग-अलग वारदातों को अंजाम देते थे। दो साल पहले दिल्ली की जेल में इनकी मुलाकात हुई, जहां से दोस्ती की शुरुआत हुई।

जेल में ही उन्होंने मिलकर गैंग बनाने और साथ काम करने की योजना बनाई। जेल से बाहर निकलने के बाद उन्होंने नोएडा और एनसीआर में कई बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।

बदमाशों ने हाल ही में नोएडा सेक्टर 12 और सेक्टर 20 में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।