टप्पेबाज गिरोह से नोएडा पुलिस की मुठभेड़ : एक बदमाश गोली लगने से घायल, चार गिरफ्तार, हथियार व नकली नकदी बरामद।

:- थाना सेक्टर-39 पुलिस की सक्रियता से बड़ी ठगी की साजिश नाकाम, गिरोह के सदस्य दिल्ली-बिहार के निकले

नोएडा, न्यूज़ डायरी

थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा मंगलवार-बुधवार रात दिल्ली-नोएडा एक्सप्रेसवे पर की गई चेकिंग के दौरान एक टप्पेबाज गिरोह से मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा रुकने के संकेत के बावजूद कार सवार बदमाश भागने लगे और पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके चार साथी मौके से गिरफ्तार कर लिए गए। घटनास्थल से एक अवैध तमंचा, नकली नकदी, पांच मोबाइल फोन और एक संदिग्ध कार बरामद हुई है।

कैसे हुआ खुलासा

दिनांक 15/16 जुलाई 2025 की रात्रि को थाना सेक्टर-39 पुलिस टीम दिल्ली-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सेक्टर-37 की तरफ मुड़ने वाले कट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (रजि. नं. DL1ZDD 3259) एक्सप्रेसवे से सेक्टर-37 की तरफ दादरी रोड पर मुड़ी।पुलिस द्वारा कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसमें सवार संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे। संदेह के आधार पर पुलिस ने पीछा किया। बदमाशों ने खुद को घिरता देख सेक्टर-37 स्थित ग्रीन बेल्ट की ओर गाड़ी मोड़ दी, जहां घबराहट में गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई।

गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान विकास पुत्र जय प्रकाश निवासी भागलपुर, बिहार (हाल पता: जे.जे. कॉलोनी, बवाना, दिल्ली) के रूप में हुई है।उसके पास से एक देशी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया।

पुलिस ने मौके पर सघन कॉम्बिंग कर विकास के चार अन्य साथियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 1. रंजन पुत्र लक्ष्मण महतो, निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार (हाल: बवाना, दिल्ली)2. मोहम्मद कुर्बान पुत्र बाबू जान, निवासी जे.जे. कॉलोनी, बवाना, दिल्ली 3. पिंटू उर्फ संजय पुत्र सलमान, निवासी जे.जे. कॉलोनी, बवाना, दिल्ली 4. अमन पुत्र नन्हें मियां, निवासी पटियाली, कासगंज (हाल: बवाना, दिल्ली)

गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (DL1ZDD 3259)पीली नंबर प्लेट लगी हुई दो पुलिंदे जिनमें कागज की नकली नोटों की गड्डियां थीं, ऊपर 500-500 रुपये के असली नोट लगाए गए थे 5 मोबाइल फोन

घायल अभियुक्त विकास का आपराधिक रिकॉर्ड दिल्ली और नोएडा में पहले से दर्ज है। घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य चार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस गिरोह के नेटवर्क, अन्य घटनाओं में संलिप्तता और दिल्ली-एनसीआर में इनके टप्पेबाजी के तरीकों की जांच में जुटी है।