आम आदमी पार्टी ने अशोक कमांडो को दादरी और जेवर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया

✍️योगेश राणा


न्यूज़ डायरी, नोएडा।
आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) तेजी से संगठन का विस्तार कर रही है। इसी क्रम में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हर घर संपर्क अभियान के तहत रविवार को दादरी विधानसभा क्षेत्र के गाँव कठेरा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में आम आदमी पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कमांडो को दादरी और जेवर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने की।

राकेश अवाना ने कहा,
“आम आदमी पार्टी, आम जनता की पार्टी है। हमारा लक्ष्य हर घर तक पहुँचकर जनता की समस्याओं को समझना और उनके समाधान के लिए मजबूत आवाज़ उठाना है। संगठन को गांव-गांव तक विस्तार देने, युवाओं को जोड़ने और शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर जनजागरण अभियान चलाने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जा रही है।”

अशोक कमांडो ने कहा

नियुक्ति पर आभार जताते हुए किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एवं दादरी व जेवर विधानसभा प्रभारी अशोक कमांडो ने कहा,
“पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उसके लिए आभार प्रकट करता हूँ। दादरी और जेवर जैसी महत्वपूर्ण विधानसभाओं की जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। आने वाले समय में हम हर गांव और हर बूथ पर संगठन को सक्रिय करेंगे और जनता को एक साफ-सुथरा राजनीतिक विकल्प देंगे।”

बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता

बैठक में मुख्य रूप से जिला महासचिव कैलाश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलदार अंसारी, संगठन मंत्री प्रशांत रावत, जिला सचिव विजय श्रीवास्तव, जिला सचिव जीतू भाटी, कार्यकारिणी सदस्य सतीश गौतम, नोएडा विधानसभा सचिव विवेक कुमार, वरिष्ठ साथी उमेश पंडित, विवेक शर्मा, मोबीन खान, आशु खान, नसीम मलिक, जावेद अंसारी, सलीम खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।