✍️ योगेश राणा
:- आठ साल के बच्चे को स्कूल में पीटा, परिजनों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ा
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
उत्तर प्रदेश की हाईटेक सिटी नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था और मानवीय संवेदनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सेक्टर-45 स्थित कांशीराम कॉलोनी के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले आठ वर्षीय छात्र पीयूष के साथ जो हुआ, वह किसी भी संवेदनशील समाज को झकझोरने के लिए काफी है।
खेलने की सजा— टूटा हाथ!
पीयूष, जो तीसरी कक्षा में पढ़ रहा है, स्कूल में केवल खेल रहा था। बस यही उसका ‘अपराध’ था। परिजनों का आरोप है कि उसकी क्लास टीचर ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसका एक हाथ टूट गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे के हाथ पर डंडे के गंभीर निशान हैं। घटना करीब 8 से 10 दिन पहले की बताई जा रही है।
वायरल वीडियो से उठा मामला, लोगों में आक्रोश
इस घटना का एक वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। वीडियो में बच्चे के बाजू पर चोट के गहरे निशान दिख रहे हैं, जिससे यह साफ होता है कि मार अत्यंत क्रूरता से की गई। यह सवाल उठता है कि क्या शिक्षा का मंदिर अब बच्चों के लिए डर का घर बनता जा रहा है?
गरीबी की मार और सिस्टम की बेरुखी
इलाज तक नहीं कराया, परिजन दर-दर भटके
पीड़ित छात्र पीयूष के माता-पिता नोएडा में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते हैं। सीमित आमदनी के चलते उन्होंने बेटे का दाखिला किसी प्राइवेट स्कूल में न कराकर कांशीराम कॉलोनी स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कराया था। लेकिन शिक्षक द्वारा की गई बर्बरता ने उनके विश्वास को तोड़ दिया।बच्चे के हाथ की हड्डी टूटने के बावजूद स्कूल प्रशासन ने किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सहायता नहीं दी। मजबूर माता-पिता को खुद अपने स्तर पर इलाज कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ीं।
एसीपी प्रथम प्रवीण सिंह ने इस घटना के बारे में क्या कुछ बताया।
इस मामले में एसीपी प्रथम प्रवीण सिंह ने बताया कि बच्चे के माता-पिता की तरफ से टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस ने शिक्षा विभाग से संपर्क कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। “जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग से भी जवाब मांगा गया है।