✍️योगेश राणा
:- आरोपी पति मुठभेड़ में गिरफ्तार, अन्य परिजन फरार
न्यूज़ डायरी, ग्रेटर नोएडा।
दहेज की काली प्रथा ने एक बार फिर से गृहस्थी को चकनाचूर कर दिया। ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पति ने अपनी ही पत्नी को उसके छोटे बच्चे के सामने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया। मृतका की पहचान 25 वर्षीय निक्की के रूप में हुई है।
झगड़े के बाद पति ने दिया वारदात को अंजाम
मृतका की बहन कंचन की शिकायत के आधार पर बताया गया कि निक्की का पति विपिन भाटी लंबे समय से दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करता था। गुरुवार रात दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद विपिन ने पहले निक्की के साथ मारपीट की और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। घटना के समय उनका मासूम बेटा मौके पर मौजूद था, जिसने अपनी मां को तड़पते हुए देखा। यह दृश्य गांववालों और परिजनों की रूह कंपा देने वाला था।
परिवार के खिलाफ केस दर्ज
पीड़िता की बहन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति विपिन भाटी के साथ-साथ सास, ससुर और देवर के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस टीम उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी विपिन भाटी को पकड़ने के बाद पुलिस टीम उसे बरामदगी के लिए घर ले जा रही थी। तभी उसने उपनिरीक्षक की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें विपिन गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
इस दिल दहला देने वाली वारदात के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में निक्की की चीखें और आग की लपटें लोगों को अंदर तक झकझोर रही हैं। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है।
पीड़िता के पिता की मांग
निक्की के पिता ने इस हृदय विदारक घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपी के एनकाउंटर की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को न्याय तभी मिलेगा जब आरोपी को कठोरतम सजा मिले। साथ ही उन्होंने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। आरोपी परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और फरार परिजनों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।