✍️योगेश राणा
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
जनपद में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने तथा अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ा निर्णय लिया है। कमिश्नरेट में कार्यरत पांच पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
डॉ. प्रवीण रंजन सिंह बने पुलिस उपायुक्त मुख्यालय
हाल ही में पदोन्नति पाकर अपर पुलिस उपायुक्त से पुलिस उपायुक्त बने डॉ. प्रवीण रंजन सिंह को मुख्यालय, लाइन्स तथा प्रभारी पुलिस उपायुक्त आरटीसी की जिम्मेदारी दी गई है। यह जिम्मेदारी उन्हें विभागीय अनुभव और दक्षता को देखते हुए सौंपी गई है।
शैव्या गोयल को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी
आईपीएस अधिकारी शैव्या गोयल, जिन्हें पुलिस कमिश्नर का भरोसेमंद और ईमानदार अफसर माना जाता है, को स्टाफ ऑफिसर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर से हटाकर अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा बनाया गया है। साथ ही, उन्हें प्रभारी पुलिस उपायुक्त नारकोटिक्स और अपर पुलिस उपायुक्त साइबर सुरक्षा का भी दायित्व सौंपा गया है।
मनीषा सिंह को यातायात व्यवस्था का जिम्मा
मनीषा सिंह, जो अब तक अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के पद पर थीं, उन्हें अब प्रभारी पुलिस उपायुक्त यातायात बनाया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट में भी जिम्मेदारी निभा चुकीं मनीषा सिंह के लंबे अनुभव को देखते हुए उन्हें नोएडा की जटिल यातायात समस्याओं को संभालने का दायित्व सौंपा गया है।
पवन कुमार संभालेंगे ऑपरेशन कनविक्शन
पवन कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय, मॉनीटरिंग सेल, प्रभारी ऑपरेशन कनविक्शन तथा रिट सेल की जिम्मेदारी दी गई है। उनसे उम्मीद है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और केसों के निपटान की गति और मजबूत होगी।
उमेश यादव को अपराध शाखा की जिम्मेदारी
उमेश यादव को सहायक पुलिस आयुक्त अपराध नियुक्त किया गया है। वे जिले में अपराध नियंत्रण और अपराध से जुड़े मामलों की निगरानी का काम संभालेंगे।
इन बदलावों का उद्देश्य जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को और बेहतर बनाना, अपराध पर नियंत्रण करना और जनता को त्वरित न्याय दिलाना है।