नोएडा में जिम्नास्टिक व बास्केटबॉल खेलों के लिए खिलाड़ियों का चयन।

✍️ योगेश राणा


:- मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में शहर का नाम रोशन करने को तैयार खिलाड़ी

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

शहर में खेल विभाग की देखरेख में दो प्रमुख खेलों – जिम्नास्टिक और बास्केटबॉल – के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल संपन्न हुआ। यह ट्रायल खिलाड़ियों की प्रतिभा पहचानने और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए टीम गठन का हिस्सा है। जिम्नास्टिक का ट्रायल महिला वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया गया, जबकि बास्केटबॉल के ट्रायल में पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनित खिलाड़ी अब मंडल स्तर पर शहर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जिम्नास्टिक ट्रायल – महिला खिलाड़ियों ने दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन

जिम्नास्टिक खेल का ट्रायल विजय श्री स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-144, नोएडा में आयोजित किया गया। यहाँ पर महिला खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए तकनीकी दक्षता और अनुशासन का बेहतरीन परिचय दिया। ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों ने विभिन्न आसनों, संतुलन, लचीलापन और समन्वय की क्षमताओं का प्रदर्शन किया।चयन समिति ने खेल कौशल के आधार पर तीन खिलाड़ियों को चुना –1. सिद्धि भारद्वाज 2. अबिधा सिंह देव 3. तरीका वासुदेवान

इन खिलाड़ियों को अब आगामी मंडल स्तरीय चयन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा, जो मेरठ स्थित कैलाश प्रकाश स्टेडियम में 9 सितंबर को आयोजित होगी। खेल विभाग ने इन खिलाड़ियों से उम्मीद जताई है कि ये शहर का नाम रोशन करेंगी।

बास्केटबॉल ट्रायल – पुरुष खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

बास्केटबॉल टीम का चयन मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ट्रायल के माध्यम से किया गया। यहाँ पुरुष खिलाड़ियों ने टीम वर्क, रणनीति और फिटनेस का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चयन प्रक्रिया में खिलाड़ियों की खेल भावना, पासिंग, शूटिंग, रक्षात्मक खेल और टीम समन्वय का विशेष ध्यान रखा गया।

चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है –

हृदय दीप सिंह तविश,अहान मिश्रा, आर्यविराज,अक्षज मदियाल, संचित चौधरी ये सभी खिलाड़ी अब मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे और शहर की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

डॉ. परवेज अली ने बताया कि

प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ. परवेज अली ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 9 सितंबर को मेरठ में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने कहा, “इन खिलाड़ियों ने ट्रायल में बेहतरीन खेल दिखाया है। हमें पूरा विश्वास है कि ये आगामी प्रतियोगिता में अनुशासन, समर्पण और खेल कौशल के साथ शहर का मान बढ़ाएंगे।”डॉ. अली ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों के लिए आगे प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे ताकि वे मानसिक और शारीरिक रूप से और अधिक मजबूत बन सकें। विभाग द्वारा इन खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा।