Noida News : खेल विभाग की मेहनत लाई रंग, बच्चों ने जीते पदक।

:- मंडल मुक्केबाजी में गौतमबुद्धनगर के खिलाड़ियों का जलवा,जिले का बढ़ाया मान।

न्यूज़ डायरी, नोएडा।
जिला बुलंदशहर स्थित रफाये आम इंटर कॉलेज, खुर्जा में 10 सितंबर 2025 को मंडल स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर जिले से नौ बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। खेल विभाग की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा की और दमदार खेल का परिचय दिया। परिणामस्वरूप, पाँच मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

इस आयोजन में सभी खिलाड़ियों ने अपने खेल से दर्शकों और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। चयनित खिलाड़ियों को अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बुलाया गया है, जो कि 21 से 25 सितंबर 2025 के बीच मुरादाबाद में आयोजित होगी। शहरवासियों में उत्साह का माहौल है और उम्मीद जताई जा रही है कि गौतमबुद्धनगर के खिलाड़ी राज्य स्तर पर भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखेंगे।


स्वर्ण पदक मेहनत का परिणाम : डॉ. परवेज

जिला खेल प्रभारी डॉ. परवेज अली ने दी शुभकामनाएँ

इस मौके पर जिला खेल प्रभारी अधिकारी डॉ. परवेज अली ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों का प्रतिफल है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की इस उपलब्धि में उनकी कोच ज्योति नगर की अहम भूमिका रही है। कोच ने प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को खेल की बारीक तकनीकें सिखाई और उन्हें अनुशासन, धैर्य तथा खेल की भावना से जोड़ते हुए तैयार किया।

डॉ. परवेज अली ने कहा, “इन खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, समर्पण और खेल के प्रति जुनून से यह सफलता हासिल की है। हमें पूरी उम्मीद है कि ये बच्चे आगे भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहेंगे और जिले का गौरव बढ़ाएँगे।”



राज्य प्रतियोगिता में उम्मीदें बंधीं

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित इन खिलाड़ियों को अब विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। खेल विभाग का मानना है कि मुरादाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

स्थानीय नागरिकों, खेल प्रेमियों और अभिभावकों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही यह भी उम्मीद जताई कि खेल के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा और जिले का खेल वातावरण और मजबूत होगा।