✍️ योगेश राणा
:- 108 दिन तक हर रोज़ 108 पुश-अप, युवाओं ने दिया फिटनेस का संदेश।
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर नोएडा के युवाओं ने एक अनोखा फिटनेस अभियान चलाया। राम-राम वैलनेस क्लब नाम के इस संगठन ने 2 जून से 17 सितंबर तक लगातार 108 दिन तक हर रोज़ 108 पुश-अप लगाए। यह पूरी मेहनत प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की प्रार्थना के रूप में समर्पित की गई।
मीडिया को संबोधित करते हुए प्रेस वार्ता के दौरान राम-राम वैलनेस क्लब के संयोजक मनोज शर्मा और सहसंयोजक गिरीश पांडे ने बताया कि इस दौरान हर दिन अलग-अलग तरीके से पुश-अप लगाए गए। अंत में 108 पुश-अप की प्रतीकात्मक माला भगवान श्रीराम को अर्पित कर प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित की गई।
मकसद क्या है?
संयोजक मनोज शर्मा ने कहा कि इस अभियान का मकसद युवाओं को फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली की तरफ ले जाना है। उन्होंने कहा कि आजकल गलत खानपान और खराब दिनचर्या के कारण लोग कैंसर, शुगर, लिवर, किडनी और दिल की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। उनका कहना था कि समस्या का हल अस्पताल बढ़ाने में नहीं, बल्कि रोज़मर्रा की जिंदगी में बदलाव लाने में है।
मोदी बने प्रेरणा
वरिष्ठ पत्रकार और राम-राम वैलनेस क्लब से जुड़े प्रशांत गुप्ता ने कहा कि 75 साल की उम्र में भी प्रधानमंत्री मोदी की ऊर्जा और काम करने का तरीका युवाओं को प्रेरित करता है। सहसंयोजक गिरीश पांडे ने बताया कि यह अभियान सिर्फ पुश-अप तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके ज़रिए सेवा, स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश भी दिया जा रहा है।
राम-राम वैलनेस क्लब के संयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि यह 108 दिनों की पुश-अप सीरीज़ 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर खत्म हुई। अब 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राम-राम वैलनेस क्लब नोएडा के पार्कों और स्कूलों में जाकर फिटनेस कार्यक्रम, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान और पुश-अप प्रतियोगिताएं आयोजित करेगा।