नोएडा के ईएसआईसी अस्पताल में मरीज और परिजनों से मारपीट का वीडियो वायरल।

✍️ योगेश राणा


:- डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ पर गंभीर आरोप, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

न्यूज़ डायरी, नोएडा।

सेक्टर 24 में स्थित ईएसआईसी अस्पताल में मरीज व तीमारदार से डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ने जमकर की मारपीट से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल है। बता दें कि पीड़ित परिवार नोएडा सेक्टर 49 में स्थित बरौला गांव से इलाज कराने आया था। मरीज की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर को बार-बार मरीज को देखने के लिए बोलना डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ को ना गवारा गुजरा और इसी बात को लेकर तीमारदार की डॉक्टर से बहस हो गई और विवाद बढ़ने पर डाक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफने इकट्ठे होकर मरीज विष्णु प्रताप एवं तीमारदार की जमकर पिटाई की और बता दें कि यह पहली घटना नहीं है इस अस्पताल का विवादों से पुराना नाता रहा है।

मोबाइल छीनने की हुई कोशिश

पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों ने इस घटना की वीडियो बनाने की कोशिश की तो डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने उनका मोबाइल भी छीनने की कोशिश की गई। पीड़ित परिजनों का यह भी आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने मरीज का बिना उपचार किया अस्पताल से बाहर फेंक दिया। वहीं इस मामले में पीड़ित परिजनों ने स्थानीय पुलिस अधिकारी से भी शिकायत की है।

इस घटना को लेकर एडीसीपी सुमित शुक्ला ने क्या कुछ बताया।

एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि घटना 18 सितंबर 2025 की है। वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है और अस्पताल प्रबंधन से समन्वय कर मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।