सावधान! बच्चों में दिखें अगर यह लक्षण, तो कराएं तुरंत जांच!

✍️ योगेश राणा

:- नोएडा PGI ने बताया बच्चों में कैंसर पहचानने के आसान संकेत

न्यूज़ डायरी, नोएडा।

कैंसर का नाम सुनते ही किसी भी व्यक्ति के मन में डर बैठ जाता है। यह डर और भी बढ़ जाता है जब मामला बच्चों से जुड़ा हो। हालांकि, मेडिकल साइंस बताती है कि बच्चों में कैंसर वयस्कों के मुकाबले कम पाया जाता है, लेकिन फिर भी यह बीमारी बच्चों में गंभीर बीमारियों और मृत्यु के कारणों में से एक बन सकती है। इसी खतरे को देखते हुए हर साल सितंबर महीने को चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस मंथ के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि जन्म से लेकर 14 साल तक की उम्र में भी कैंसर बच्चों को प्रभावित कर सकता है। यह वयस्कों के कैंसर से अलग होता है और इसके लक्षण समय रहते पहचानना बेहद जरूरी है।

बच्चों में पाए जाने वाले 5 सामान्य कैंसर और उनके लक्षण

1. ल्यूकेमिया (रक्त और बोन मैरो का कैंसर) ल्यूकेमिया बच्चों में सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है। इसमें शरीर असामान्य और जरूरत से ज्यादा व्हाइट ब्लड सेल्स बनाने लगता है।

लक्षण थकान और कमजोरीचेहरे या शरीर पर पीलापनबार-बार बुखार और इन्फेक्शनहड्डियों व जोड़ों में दर्दचोट लगने पर ज्यादा खून बहनाभूख न लगना और वजन कम होना

2. ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड ट्यूमर ये बच्चों में होने वाले सॉलिड ट्यूमर में सबसे आम हैं। ये दिमाग या रीढ़ की हड्डी के अलग-अलग हिस्सों में विकसित हो सकते हैं।

लक्षण सुबह उठते समय सिरदर्द और उल्टीउल्टी करने के बाद सिरदर्द कम होनादेखने, सुनने या बोलने में परेशानीचलने या संतुलन बनाने में दिक्कतबार-बार दौरे पड़नाबच्चों के व्यवहार या मूड में बदलाव

3. लिम्फोमा (लिम्फ नोड्स का कैंसर) यह कैंसर शरीर के इम्यून सिस्टम का हिस्सा लिम्फैटिक सिस्टम में शुरू होता है और लिम्फ नोड्स को प्रभावित करता है।

लक्षण गर्दन, बगल या कमर में बिना दर्द वाली गांठेंलगातार बुखार आनारात में ज्यादा पसीना आनाबिना कारण वजन कम होनाखांसी या सांस लेने में तकलीफ

4. न्यूरोब्लास्टोमा यह कैंसर छोटे बच्चों में ज्यादा पाया जाता है। यह पेट या छाती के पास एडरनल ग्लैंड या नर्वस सिस्टम की कोशिकाओं में विकसित होता है।

लक्षण पेट में दर्द या गांठ महसूस होनाहड्डियों में दर्दआंखों के आसपास चोट जैसे निशानत्वचा पर नीले-बैंगनी धब्बेबार-बार बुखार

5. ऑस्टियोसारकोमा (हड्डी का कैंसर) यह कैंसर आमतौर पर बच्चों और किशोरों की लंबी हड्डियों में होता है, जैसे हाथ या पैर की हड्डियां।

लक्षण हड्डी में लगातार दर्द (रात में या गतिविधि के दौरान बढ़ना)हड्डी के आसपास सूजन या लालपनहड्डी का आसानी से टूट जानापैर में ट्यूमर होने पर चलने-फिरने में परेशानी

समय पर पहचान बेहद जरूरी

डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों में कैंसर का समय पर इलाज शुरू कर दिया जाए तो अधिकांश मामलों में बच्चों को स्वस्थ किया जा सकता है। इसलिए अगर बच्चों में ऊपर बताए गए लक्षण दिखें तो तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए और मेडिकल टेस्ट कराना चाहिए।