- :- विवेका सिंह का आह्वान—हर कृषक बने समिति का सदस्य
- :- महिला कृषकों की बढ़ी भागीदारी, मिशन शक्ति को मिला बल
- :- महासदस्यता अभियान में मण्डल के जिलों से आगे निकला जनपद
- :- जनपद में 3642 कृषक सहकारी समितियों से जुड़े
न्यूज़ डायरी,ग्रेटर नोएडा।
अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहे “एम पैक्स सदस्यता महाअभियान 2025” को जनपद में जबरदस्त सफलता मिल रही है। इस अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 3642 नये सदस्य बनाए जा चुके हैं। यह संख्या पूरे मण्डल में प्रति समिति औसत सदस्यता के मामले में सर्वाधिक है।
12 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक चल रहा अभियान
सहकारिता विभाग ने 12 सितम्बर से 12 अक्टूबर 2025 तक महासदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक कृषकों और नागरिकों को सहकारी समितियों से जोड़ना तथा उन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाना है।
उर्वरक व बीज वितरण में मिलेगा प्राथमिकता लाभ
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता श्रीमती विवेका सिंह ने बताया कि नवसदस्यों को विभाग की सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। विशेषकर उर्वरक और बीज वितरण में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे कृषकों को खेती में प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।
कृषकों से अपील – बनें सहकारी समिति के सदस्य
श्रीमती विवेका सिंह ने जिले के सभी कृषकों से अपील की है कि वे नजदीकी सहकारी समिति के सचिव से संपर्क स्थापित कर सदस्यता ग्रहण करें। सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों को न केवल कृषि संबंधी सुविधाएं मिलेंगी बल्कि अन्य विभागीय योजनाओं का भी सीधा लाभ मिल सकेगा।
महिला कृषकों को विशेष वरीयता
महासदस्यता अभियान में महिला कृषकों की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मिशन शक्ति के दृष्टिगत महिलाओं को सदस्यता में प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि उनकी भागीदारी और आर्थिक-सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके।
मण्डल में सबसे आगे ग्रेटर नोएडा
जनपद में अब तक 3642 नये सदस्य बनाए जा चुके हैं, जो मण्डल के अन्य जिलों की तुलना में सर्वाधिक है। इस उपलब्धि से ग्रेटर नोएडा ने सहकारिता आंदोलन को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।