:- आगामी एमएलसी चुनाव को लेकर बनाई रणनीति, हर बूथ पर नियुक्त होंगे BLA
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
समाजवादी पार्टी (सपा) नोएडा महानगर संगठन द्वारा शनिवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन कैंप कार्यालय, कंचनजंगा मार्केट सेक्टर-53 में किया गया। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता ने की।
चुनाव की तैयारी पर विशेष चर्चा
बैठक में विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर BLA की नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई। साथ ही आगामी एमएलसी चुनाव के लिए संगठन ने रणनीति बनाई।
बैठक में मौजूद प्रदेश सचिव जय करण चौधरी और पूर्व अध्यक्ष रेशपाल अवाना ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा—“किसान, नौजवान, व्यापारी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक सभी वर्ग आज परेशान हैं।”“प्रदेश सरकार गरीबों के घर तोड़कर पीठ थपथपा रही है, जबकि जनता के दुख-दर्द से उसे कोई लेना-देना नहीं।”
बैठक का संचालन महासचिव विकास यादव ने किया। इस दौरान संगठन की मजबूती और चुनावी तैयारियों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे
बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें मुख्य रूप से –भरत प्रधान, मनोज गोयल, बबलू चौहान, महकार तंवर, संजय त्यागी, मुकेश यादव, लोकेश यादव, अमित यादव, अच्छे मियां, मुन्ना आलम, राणा मुखर्जी, अमित भाटी, रामवीर यादव, देवेंद्र खारी, मोनू खारी, उदय सिंह, तनवीर हुसैन, नूरुल हसन, अनुराग यादव, जयवीर बाबा, रणपाल अवाना, लोकपाल यादव, मोहित यादव, बाबूलाल बंसल, लखन यादव, राजेश, नकुल चौहान, अंकित यादव, शिवम यादव, कृपा शंकर यादव, शालिनी खारी, विमल, रेखा, राम सहेली, आलोक वर्मा, साहिल चौधरी, आसिफ अंसारी, मोहम्मद चांद, रोहित यादव, विपिन चौहान, ओसामा आलम, शाहिद उस्मानी, जसवीर, विश्वास, सिकंदर पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।