न्यूज़ डायरी,नोएडा
धरतीपुत्र, पूर्व रक्षा मंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर संगठन ने श्रद्धांजलि सभा, हवन एवं भंडारे का आयोजन किया। यह कार्यक्रम अगाहपुर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में वरिष्ठ सपा नेता बाबा जयवीर के नेतृत्व में संपन्न हुआ।हवन और पूजन के पश्चात सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके दिखाए गए समाजवादी मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
नेताजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प

महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता ने कहा कि “नेताजी हमेशा किसान, नौजवान, मजदूर, शोषित और पीड़ितों के अधिकारों की आवाज बने रहे। उनका पूरा जीवन समाज और समानता को समर्पित था।”प्रदेश सचिव सुनील चौधरी और वरिष्ठ सपा नेता भरत प्रधान ने कहा कि नेताजी ने डॉ. लोहिया और राज नारायण के विचारों से प्रेरणा लेकर समाजवाद की ज्योति पूरे देश में प्रज्वलित की।
वरिष्ठ समाजवादी नेता सूरज राणा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा,“नेताजी मुलायम सिंह यादव सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे। उनका संघर्ष हमें हमेशा जनसेवा की प्रेरणा देता रहेगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। शिव मंदिर प्रांगण में हवन के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम का संचालन महानगर महासचिव विकास यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से —विकास यादव, सुनील चौधरी, जयकरण चौधरी, भरत प्रधान, रेशपाल अवाना, सूरज राणा, सूबे यादव, मनोज चौहान, बबलू चौहान, नीरज शर्मा, संजय त्यागी, नीतीश बैसोया, मोहम्मद नौशाद, बाबा जयवीर, रविंदर यादव, रामवीर यादव, टीटू यादव, भीष्म यादव, मनोज गोयल, कवित गुर्जर, सुमित अम्बावत, महकार तंवर, अमित भाटी, हरपाल सिंह, मुकेश यादव, अमित बैसोया, सोनू त्यागी, महेश जाटव, अंकित यादव, सोनू, गौरव सिंघल, अली शेर, नजाकत अली, नकुल चौहान, विपिन चौहान, शालिनी खारी, बिमला, रंजीत यादव, सुरेंद्र कुमार, उदय सिंह, मोहित यादव, रोहित यादव, कमल गौतम, संजू यादव, वीर बहादुर, बिजेंद्र यादव, रंजीत पटेल, रंजन कुमार और गुलजार अल्वी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।