:- किसानों का सवाल– 1976 में जमीन दी, आज तक हक़ क्यों नहीं?
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
दिनांक 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को ग्राम बरौला, सेक्टर-49 स्थित प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल बैसोया के कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्रह्मपाल ठेकेदार ने की जबकि संचालन नोएडा महानगर अध्यक्ष राजवीर मुखिया ने किया। बैठक में किसानों ने नोएडा क्षेत्र की लंबित समस्याओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कई बार शिकायतें देने के बावजूद नोएडा अथॉरिटी ने अब तक समाधान नहीं किया है, जिससे किसानों में भारी आक्रोश है।
बैठक में विशेष रूप से 1976 में अधिग्रहित जमीन के बदले 5 प्रतिशत प्लॉट न मिलने, आबादी निस्तारण, स्थानीय युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार देने, निजी अस्पतालों में स्थानीय लोगों को 50 प्रतिशत उपचार छूट देने और गांवों में सड़क, नाली, बिजली व पानी की समस्याओं के समाधान जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी करेगा। बैठक में अनिल बैसोया, मनोज चौधरी, प्रेम सिंह भाटी, सुनील अवाना, अजय अधाना, जावेद खान, सोनू अवाना, अनिल अवाना, विजय, रवि मदान, ओमी प्रधान, शहाबुद्दीन खान, महेश, किटी बैसोया, चंद्रपाल, मोहित बैसोया, पवन खारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।