नोएडा में सपा ने किया डॉ. कलाम को नमन, बोले — वे सिर्फ वैज्ञानिक नहीं, प्रेरणा स्रोत थे

✍️ योगेश राणा

:- मिसाइल मैन भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम को समाजवादियों का सलाम

:- अली शेर बने अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष, नोएडा में नई कमेटी की घोषणा

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर द्वारा मंगलवार को भारत रत्न एवं मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। सेक्टर-33 स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता ने की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने डॉ. कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में नवनियुक्त सपा नोएडा महानगर अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष अली शेर ने अपनी कमेटी की घोषणा की, जिसमें मनोवर खान को महासचिव, सिराजुद्दीन, नजाकत, जराकत को उपाध्यक्ष तथा जाकिर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं, लोहिया वाहिनी सपा के नवनियुक्त प्रभारी रविंद्र यादव ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करते हुए अपने कार्ययोजना की रूपरेखा प्रस्तुत की।

महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हर वर्ष 15 अक्टूबर को डॉ. कलाम की जयंती “छात्र दिवस” के रूप में मनाई जाती है, ताकि युवाओं को प्रेरणा मिले और उनके “सशक्त भारत के सपने” को साकार किया जा सके। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुनील चौधरी और मुकेश यादव ने कहा कि डॉ. कलाम का जीवन इस बात का प्रतीक है कि अगर कोई व्यक्ति अपने सपनों को पूरा करने का दृढ़ निश्चय कर ले, तो कोई भी बाधा उसे रोक नहीं सकती।
कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विकास यादव ,सुनील चौधरी, मुकेश यादव, बबलू चौहान, जयकरण चौधरी, गौरव चाचरा, वीरपाल प्रधान, भीष्म यादव,राजेश अंबाबत, जयवीर बाबा,मनोज गोयल, महकार तंवर, रविंद्र यादव, रामवीर यादव,अली शेर, राणा मुखर्जी, हरपाल सिंह, लोकेश यादव, बबली शर्मा, नकुल चौहान,रेणुका मेथी, विपिन चौहान, लोकपाल यादव, मोहित यादव, अच्छे मियां, नीरज चौटाला, महावीर,निरोही कृष्ण कुमार कमल, रंजन कुमार, रवि कुमार, महेश जाटव, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।