सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर नोएडा में ‘Run for Unity’ का आयोजन

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से रविवार को सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में भव्य ‘Run for Unity’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देशवासियों में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति समर्पण की भावना को और मजबूत करना था। तिरंगे की शान के साथ हजारों युवा, पुलिस कर्मी और शहर के गणमान्य नागरिकों ने दौड़ में हिस्सा लिया और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, लोकप्रिय यू-ट्यूबर अमित भड़ाना और सोशल मीडिया सिंगर ग्रीक अमन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा अतिथियों के स्वागत और सम्मान के साथ हुई। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कवि कुमार विश्वास ने अपने प्रभावपूर्ण भाषण में कहा कि आज जिस अखंड भारत का नक्शा हमारे पास है, वह सरदार पटेल की दूरदर्शिता, दृढ़संकल्प और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद जब देश रियासतों में बंटा हुआ था, तब सरदार पटेल ने अथक प्रयासों से उन सभी को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने कहा, “भारत को अखंड बनाने में सरदार पटेल का योगदान युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। आने वाली शताब्दियों में भी भारत विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है।”

इसके बाद नोएडा स्टेडियम के चारों ओर ‘Run for Unity’ की शुरुआत हुई। शहर के नागरिक, युवा, छात्र, खिलाड़ी और पुलिस विभाग के लगभग हजार कर्मियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कई प्रतिभागी तिरंगा झंडा लहराते हुए दौड़ते रहे, वहीं अलग-अलग समूहों ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का प्रतीक प्रस्तुत किया।

खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार और सोशल मीडिया आइकन अमित भड़ाना ने फिटनेस और राष्ट्रप्रेम को साथ लेकर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि “नोएडा पुलिस की यह पहल न केवल एकता का संदेश देती है, बल्कि युवाओं को स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित करती है।”