ग्रेटर नोएडा में 22 वर्षीय युवती ने बहुमंजिला इमारत से कूदकर दी जान।


:– फोन पर बातचीत के तुरंत बाद घटना, चार दोस्तों के साथ रहती थी युवती; पुलिस जांच में जुटी

न्यूज़ डायरी,ग्रेटर नोएडा।

ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 22 वर्षीय युवती शालू ने बहुमंजिला इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका शालू मूल रूप से शामली की रहने वाली थी और ग्रेटर नोएडा की एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। शालू मिग्सून ट्विन्स सोसायटी में अपने चार दोस्तों के साथ फ्लैट शेयर करके रहती थी। उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है, ऐसे में उसके परिवार में सिर्फ एक ही सहारा उसका भाई है, जिसे हादसे की जानकारी दे दी गई है।

कॉल खत्म होते ही उठाया खौफनाक कदम

प्रारंभिक जांच के अनुसार शालू ने किसी से फोन पर बात करने के तुरंत बाद यह कदम उठाया। घटना के समय उसका एक दोस्त रसोई में खाना बना रहा था, जबकि बाकी तीन दोस्त बाहर गए हुए थे। किसी को भी अंदेशा नहीं था कि शालू इस तरह की कोशिश करेगी। पुलिस यह जानने में जुटी है कि फोन पर किससे बातचीत हुई और उसमें क्या बातें हुईं, जिसने उसे इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया।

सुरक्षाकर्मियों ने दी पुलिस को सूचना, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

जैसे ही युवती ने छलांग लगाई, सोसायटी में मौजूद सुरक्षा कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूरजपुर थाना पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच हर एंगल से कर रही है और युवती के कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना की असली वजह का पता लगाया जा सके।