Noida News : नोएडा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी गैंग का भंडाफोड़।

:- नोएडा पुलिस ने किया धोखाधड़ी में लिप्त गिरोह का काला सच उजागर

न्यूज़ डायरी,नोएडा

नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का नोएडा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में मोबाइल, कंप्यूटर उपकरण, फर्जी स्टांप और जॉइनिंग लेटर बरामद किए हैं। आरोपी खुद को naukri.com का कर्मचारी बताकर बेरोजगार युवाओं से संपर्क करते थे और नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ठग लेते थे।

फर्जी कॉल सेंटर चलाकर करते थे ठगी

नोएडा पुलिस की टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ते हुए मौके से 11 की-पैड मोबाइल फोन, 1 Vivo स्मार्टफोन, 7 स्टांप मोहर, 4 जॉइनिंग लेटर, 4 कंप्यूटर मॉनिटर, 4 सीपीयू, 4 की-बोर्ड, 4 माउस और 34 स्क्रीनशॉट ऑफिस फोन समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।
पुलिस के अनुसार आरोपी अलग-अलग राज्यों के बेरोजगार युवाओं को कॉल कर नौकरी दिलाने का झांसा देते थे और वेरिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन या ट्रेनिंग फीस के नाम पर पैसे ऐंठ लेते थे।

गिरफ्तार आरोपी पहले भी जा चुके हैं जेल

डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान

:- अनुज कुमार, पुत्र ऋषिपाल, निवासी ग्राम हसनपुर रजापुर, थाना सरूरपुर, जिला मेरठ (उम्र 33 वर्ष), हाल पता—बी-850, चर्च वाली गली, थाना अशोकनगर, दिल्ली

:- रोमेश मलिक, पुत्र कुंवरपाल, निवासी ग्राम लिसाढ़ हसनपुर, थाना कोतवाली शामली, जिला शामली (उम्र 24 वर्ष), हाल पता—बी-850, चर्च वाली गली, थाना अशोकनगर, दिल्ली
के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी इससे पहले भी हैदराबाद में धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुके हैं। वे लंबे समय से अलग-अलग शहरों में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों से ठगी कर रहे थे।

पुलिस कर रही गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश

पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित गिरोह है और अन्य सहयोगियों की पहचान की जा रही है। बरामद तकनीकी उपकरणों की फॉरेंसिक जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि अब तक कितने लोगों से ठगी की गई।

नोएडा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी नौकरी के नाम पर मांगी जा रही फीस या कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान की अच्छी तरह जांच करें और संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।