✍️ योगेश राणा
न्यूज़ डायरी, नोएडा।
समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर संगठन ने पार्टी संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर सेवा कार्यों का आयोजन किया। सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया। इसके बाद सेक्टर-66 में जरूरतमंद परिवारों को कपड़े बांटे गए। महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता ने बताया कि मुलायम सिंह यादव ने 4 नवंबर 1992 को समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी और जीवनभर समाजवाद, लोकतंत्र व धर्मनिरपेक्षता के लिए संघर्ष किया। प्रदेश सचिव सुनील चौधरी और मनोज चौहान ने कहा कि नेताजी गरीबों, किसानों, मजदूरों और वंचित वर्गों के हक की लड़ाई हमेशा अग्रसर होकर लड़ते रहे।
पूर्व महानगर अध्यक्ष रेशपाल अवाना ने कहा कि नेताजी के संघर्ष और विचारधारा से प्रेरणा लेते हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विकास यादव, संजय त्यागी, मोहम्मद नौशाद, बबलू चौहान, गौरव कुमार यादव, मोनू खारी, वीरपाल अवाना, रविंद्र यादव, मोहित यादव, नकुल चौहान, रामवीर यादव, टीटू यादव, राणा मुखर्जी, वीर बहादुर, अनुराग यादव, शेखर यादव, लोकेश यादव, सतवीर यादव, कृपा शंकर यादव, हरपाल सिंह, विपिन चौहान, महेश जाटव, सुरेंद्र, तनवीर हुसैन, मिथलेश पाल, दीपक चावला, गौरव डेढ़ा, साहिल चौधरी, मंजीत यादव और सद्दाम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।