:- जनपद में शोक की लहर, सेक्टर-94 में हुआ अंतिम संस्कार,अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
बृहस्पतिवार की सुबह नोएडा शहर के लिए शोक का संदेश लेकर आई। गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा की माता ललिता शर्मा (85 वर्ष) स्वर्गवास हो गया । पिछले लंबे समय से बीमार चल रहीं श्रीमती शर्मा को कुछ समय पहले अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था, परंतु चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद उनका स्वास्थ्य सुधर नहीं सका। सेक्टर-15ए स्थित सांसद आवास में कई दिनों से उनकी देखभाल में पूरा परिवार जुटा हुआ था। 26-27 नवंबर की रात उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की सूचना मिलते ही परिवार, शुभचिंतकों और क्षेत्रवासियों में शोक की लहर फैल गई।
सीएम योगी ने घर पहुँचकर जताया दुख
नोएडा दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जैसे ही निधन की जानकारी मिली, वे तुरंत डॉ. महेश शर्मा के आवास पहुँचे। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। सीएम योगी ने कहा कि “श्रीमती ललिता शर्मा का जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें।”स्वर्गीय ललिता शर्मा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गई है उनके पति स्वर्गीय कैलाश चंद शर्मा का निधन कुछ वर्ष पूर्व ही हो चुका है
सेक्टर-94 में सम्पन्न हुआ अंतिम संस्कार
बृहस्पतिवार की दोपहर में ललिता शर्मा का अंतिम संस्कार नोएडा के सेक्टर-94 में स्थित अंतिम निवास पर किया गया। ललिता शर्मा के बड़े पुत्र गौतम बुद्ध के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने अपनी माता की चिता में मुखाग्नि अर्पित की। इस दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेतदिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों से आए जनप्रतिनिधि और नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जिनमें नोएडा विधायक पंकज सिंह,दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर,एमएलसी श्रीचंद शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी,पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता,भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा,नोएडा मीडिया क्लब के पदाधिकारी एवं शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।अंतिम संस्कार स्थल पर वातावरण बेहद गमगीन रहा। सभी ने नम आंखों से दिवंगत आत्मा को विदाई दी।