✍️ योगेश राणा
न्यूज़ डायरी, नोएडा।
आर.वी. नॉर्थलैंड इंस्टीट्यूट, चिटैहरा दादरी में मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से आए लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनके साथ आए शिक्षकों व खेल प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई।
मुख्य अतिथि ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। प्राथमिक छात्रों ने पीटी डेमो, लोकगीत, लोकनृत्य और योग की सुंदर प्रस्तुतियां दीं।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों का शानदार प्रदर्शन
उद्घाटन के बाद प्राथमिक वर्ग की 100 मीटर बालिका दौड़ के साथ खेलों की शुरुआत हुई। पूरे दिन मैदान में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
प्रतियोगिताओं में निम्न प्रमुख खेल शामिल रहे—
खो-खो
कबड्डी
बैडमिंटन
बाधा दौड़
गोला फेंक
चक्का फेंक
लंबी कूद
ऊँची कूद
बास्केटबॉल
इन सबमें प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक व बालिका दोनों वर्गों में मुकाबले आयोजित किए गए।
अतिथियों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया
अपने संबोधन में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि “खेलों से ही स्वस्थ शरीर और सुदृढ़ व्यक्तित्व का निर्माण होता है। खेल विद्यार्थियों में शारीरिक क्षमता के साथ निर्णय लेने की योग्यता और खेल भावना का विकास करते हैं।”
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि “आज के समय में खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि उज्ज्वल करियर का मजबूत विकल्प भी हैं। छात्र लगातार अभ्यास कर नई ऊँचाइयाँ छू सकते हैं।”
इन खिलाड़ियों ने जीते खिताब

सभी स्पर्धाओं के परिणाम घोषित होते ही विजेता खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई—
प्राथमिक स्तर:
बालिका वर्ग – कुमारी चंचल (जेवर ब्लॉक)
बालक वर्ग – देव (बिसरख ब्लॉक)
उच्च प्राथमिक स्तर:
बालिका वर्ग – साक्षी व परी (बिसरख ब्लॉक)
बालक वर्ग – लखन (दनकौर), हिमांशु (बिसरख)
ओवरऑल प्रदर्शन के आधार पर बिसरख ब्लॉक को चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि दादरी ब्लॉक रनर-अप रहा। सभी विजेता व प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण राकेश कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक सतीश नागर, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक—बिसरख से आशीष नागर, दादरी से कुलदीप नागर, दनकौर से संजय भाटी, सभी ब्लॉकों के एआरपी व एसआरजी मौजूद रहे।
मंच संचालन श्रीमती रितु रतन और एसआरजी रश्मि त्रिपाठी ने प्रभावी रूप से किया।