✍️ योगेश राणा
न्यूज़ डायरी, नोएडा
राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अहसान अब्बासी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अयोध्या राम मंदिर परिसर में फहराई जाने वाली धर्म ध्वजा को ‘राष्ट्रीय सनातन धर्म ध्वज’ का दर्जा देने की मांग उठाई है।
पत्र की जानकारी देते हुए अहसान अब्बासी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि देश और दुनिया में बसे करोड़ों सनातनियों की आस्था का केंद्र अयोध्या है, और राम मंदिर की धर्म ध्वजा उनके धार्मिक सम्मान का प्रतीक है। इसलिए इस ध्वजा को राष्ट्रीय मान्यता देकर “राष्ट्रीय सनातन धर्म ध्वज” घोषित किया जाना चाहिए।
अब्बासी ने कहा कि यह निर्णय न केवल धर्म ध्वजा का सम्मान बढ़ाएगा, बल्कि पूरे सनातन समाज की भावनाओं को भी गौरवान्वित करेगा। उन्होंने कहा—
“मैं प्रधानमंत्री मोदी जी से निवेदन करता हूँ कि करोड़ों सनातनियों की आस्था का सम्मान करते हुए धर्म ध्वजा को राष्ट्रीय सनातन धर्म ध्वज का दर्जा प्रदान किया जाए। इससे विश्वभर में भारत की सनातन पहचान और अधिक सशक्त होगी। मोदी जी, देशवासी सदैव आपके इस कृत्य के आभारी रहेंगे।”
अब्बासी ने आगे कहा कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को मजबूत करने के लिए ऐसे कदम समय की मांग हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री उनकी भावनाओं और सनातन समाज की आस्था का सम्मान करते हुए इस ऐतिहासिक घोषणा पर सकारात्मक निर्णय लेंगे।