ACP-1 की अगुवाई में फुट पेट्रोलिंग, बाजारों में सुरक्षा की तैयारियाँ परखी गईं

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

शहर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराध नियंत्रण को लेकर नोएडा पुलिस ने सड़कों पर अपनी सक्रियता तेज कर दी है। पुलिस आयुक्त (CP Noida) के निर्देशन तथा जिला पुलिस उपायुक्त (DCP Noida) के पर्यवेक्षण में ACP-1 नोएडा प्रवीण सिंह ने सोमवार को थाना सेक्टर-20 क्षेत्रांतर्गत प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।

पुलिस टीम ने बाजारों में पैदल गश्त कर व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों से बातचीत की तथा उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने, भीड़ नियंत्रण, महिला सुरक्षा और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही क्षेत्र में तैनात पीआरवी (Police Response Vehicle) टीमों की भी जांच की गई। अधिकारियों ने सभी वाहनों के स्टाफ की उपस्थिति, प्रतिक्रिया समय, व्यवहार और कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया तथा उन्हें आकस्मिक घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

क्रिसमस और नए साल की भीड़भाड़ के समय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।