प्रदूषण की मार : गौतमबुद्धनगर में GRAP-4 लागू, अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद

✍️ योगेश राणा

:- बढ़ते AQI को देखते हुए डीएम मेधा रूपम का बड़ा फैसला, प्राथमिक से सीनियर कक्षाओं तक ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश

न्यूज़ डायरी,नोएडा।
गौतमबुद्धनगर सहित पूरे एनसीआर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर अगले आदेश तक जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। यह फैसला वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा एनसीआर में GRAP-4 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान का सबसे सख्त चरण) लागू किए जाने के बाद लिया गया है।

प्रशासन के अनुसार, बीते कुछ दिनों में AQI बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा पैदा हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक संस्थानों में प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर आदेश

  • जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि—
  • नर्सरी से कक्षा 5 तक सभी कक्षाएं पूरी तरह ऑनलाइन मोड में संचालित होंगी।
  • कक्षा 6 से 9वीं और 11वीं तक की पढ़ाई भी ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी।
  • जिन विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वे फिजिकल या हाइब्रिड मोड में स्कूल संचालित कर सकते हैं, लेकिन उन्हें मास्क पहनना, बच्चों की स्वास्थ्य निगरानी, सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।

GRAP-4 के तहत लागू प्रमुख पाबंदियां


GRAP-4 लागू होने के साथ ही जिले में कई सख्त नियम प्रभावी हो गए हैं—

निर्माण एवं तोड़फोड़ गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध (जरूरी सार्वजनिक परियोजनाओं को छोड़कर)।

डीजल जनरेटर सेट के उपयोग पर रोक।

भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती, केवल आवश्यक सेवाओं को छूट।

सड़कों पर धूल नियंत्रण के उपाय और मैकेनिकल स्वीपिंग बढ़ाई गई।

लोगों को घर से बाहर कम निकलने और मास्क के नियमित उपयोग की सलाह।


जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे बच्चों और बुजुर्गों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकालें, खुले में व्यायाम से बचें और स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। हालात की समीक्षा लगातार की जा रही है और AQI में सुधार होते ही आगे के आदेश जारी किए जाएंगे।