महिला वकील से बदसलूकी मामला : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का सख्त एक्शन।

✍️ योगेश राणा

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

महिला वकील से कथित बदसलूकी और 14 घंटे तक पुलिस हिरासत में रखने के गंभीर मामले में अब कार्रवाई तेज हो गई है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने थाना सेक्टर-126 के थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं।
इस मामले में देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और नोएडा पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इसके अलावा संबंधित अवधि का सीसीटीवी फुटेज सीलबंद लिफाफे में पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।


क्या है पूरा मामला:


महिला वकील का आरोप है कि वह 3 दिसंबर को थाना सेक्टर-126 में अपने एक क्लाइंट के मामले की पैरवी के लिए पहुंची थीं। इस दौरान थाना पुलिस ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें करीब 14 घंटे तक हिरासत में रखा। महिला वकील ने पुलिस पर अभद्रता, यौन उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
इन आरोपों को लेकर महिला वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए त्वरित कार्रवाई के संकेत दिए और सभी संबंधित पक्षों से जवाब मांगा है।


7 जनवरी को अगली सुनवाई


सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 7 जनवरी तय की है। वहीं, नोएडा पुलिस कमिश्नरेट स्तर पर भी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के सख्त रुख के बाद पूरे पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है।