नौकर ने किया भरोसे का कत्ल,नोएडा पुलिस ने किया नौकर की साजिश का खुलासा।

न्यूज़ डायरी,नोएडा।


नोएडा के पॉश इलाके सेक्टर-46 में हुई एक सनसनीखेज चोरी की वारदात का नोएडा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि जिस नौकर पर घर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, वही अपने मालिक के भरोसे का कत्ल कर बैठा और पूरी वारदात का मास्टरमाइंड निकला।


पुलिस के अनुसार यह घटना 25 दिसंबर की है। सेक्टर-46 में रहने वाले पीड़ित परिवार उस दिन अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई गया हुआ था। घर की देखरेख की जिम्मेदारी उन्होंने अपने भरोसेमंद नौकर संदीप को सौंप दी थी। लेकिन मालिक के बाहर जाते ही संदीप के मन में लालच पैदा हो गया और उसने चोरी की साजिश रच डाली।


संदीप ने अपने गांव के दो परिचितों बाबू उर्फ ओमप्रकाश और लेखराज उर्फ साका से संपर्क किया। तीनों ने मिलकर एक ऐसी पटकथा तैयार की, जिससे यह लगे कि घर में बाहर से चोर घुसे हैं और नौकर भी इस वारदात का शिकार है। योजना के मुताबिक बाबू और लेखराज घर पहुंचे और करोड़ों की चोरी को अंजाम दिया गया।


शातिराना प्लान के तहत संदीप ने खुद को बेगुनाह दिखाने के लिए अपने ही हाथ-पैर रस्सी से बांध लिए और चाकू से अपने शरीर पर हल्की चोटें भी खुद ही लगा लीं, ताकि पुलिस को लगे कि वह भी बदमाशों का शिकार हुआ है।


डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि यह केस पुलिस के लिए काफी चैलेंजिंग था। जिस तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, वह पहली नजर में किसी बाहरी गैंग का काम लग रहा था। हालांकि पुलिस को शुरू से ही शक था कि इस तरह की चोरी में घर का कोई न कोई व्यक्ति जरूर शामिल होता है।
पुलिस ने तत्काल कई टीमों का गठन कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे, ताकि कोई सुराग न मिले। इसके बावजूद पुलिस ने हार नहीं मानी और आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इन फुटेज में संदिग्धों की गतिविधियां कैद हो गईं।


पुलिस ने नौकर संदीप को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाबू उर्फ ओमप्रकाश और लेखराज उर्फ साका को सेक्टर-40-41 के टी-प्वाइंट से गिरफ्तार कर लिया।


आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये की ज्वेलरी और 1.21 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।