नोएडा पुलिस का सराहनीय अभियान : 77 मोबाइल लौटाए, लोगों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

✍️ योगेश राणा

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

नोएडा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण और सराहनीय अभियान के तहत चोरी और गुम हुए कुल 77 मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस सौंप दिया है। अपने खोए हुए मोबाइल फोन दोबारा हाथ में पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती नजर आई। यह कार्रवाई नोएडा पुलिस की प्रभावी कार्यप्रणाली और तकनीकी दक्षता का एक और उदाहरण बनी है।

एडिशनल डीसीपी नोएडा ने क्या कुछ बताया-?


एडिशनल डीसीपी नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि बरामद किए गए इन स्मार्टफोनों की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि यह सफलता नोएडा पुलिस की सर्विलांस टीम की सतर्कता और तकनीकी जांच का परिणाम है। टीम ने आधुनिक तकनीक और IMEI ट्रैकिंग के जरिए इन फोनों को चिन्हित किया। ये मोबाइल फोन नोएडा के विभिन्न थाना क्षेत्रों, जिनमें सेक्टर-20, सेक्टर-58 और सेक्टर-39 शामिल हैं, से गुम या चोरी हुए थे।

गुम एवं चोरी हुए फोनों के मालिकों ने नोएडा पुलिस को किया थैंक यू!


मोबाइल फोन वापस पाने वाले नागरिकों ने नोएडा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की इस पहल से आम जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाता है, तो वे तुरंत भारत सरकार के CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, जिससे मोबाइल को ब्लॉक कर ट्रैक किया जा सके। नोएडा पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों के जरिए आमजन की सहायता लगातार की जाती रहेगी।