ग्रेटर नोएडा में मामूली कहासुनी बनी मौत का कारण, युवक की पीट-पीटकर हत्या।

:- गाड़ी साइड करने को लेकर हुआ विवाद, शराब के नशे में युवकों ने लाठी-डंडों से किया हमला

न्यूज़ डायरी, ग्रेटर नोएडा।

ग्रेटर नोएडा में सड़क पर गाड़ी हटाने को लेकर हुआ एक मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी वारदात में बदल गया। दादरी थाना क्षेत्र के कैमराला गांव निवासी हरकेश (30) की कुछ युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि उसका दोस्त मोहित गंभीर रूप से घायल है।


घटना उस समय हुई जब हरकेश अपने मित्र मोहित के साथ ग्रेटर नोएडा से अपने गांव लौट रहा था। कैमराला गांव के पास कुछ युवक क्रिकेट खेलने के बाद सड़क पर शराब पीते हुए गाड़ी खड़ी किए थे। हरकेश द्वारा रास्ता खाली करने की बात कहने पर विवाद शुरू हो गया, जो कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से दोनों पर हमला कर दिया और वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां हरकेश को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गाड़ी हटाने को लेकर विवाद की पुष्टि हुई है। इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।