ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार।

✍️ योगेश राणा

:- चेकिंग के दौरान फायरिंग कर भागने की कोशिश, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में लगी गोली

न्यूज़ डायरी, नोएडा।

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोजर वियर गोलचक्कर के पास सर्विस रोड पर बिना नंबर की काली स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस के रुकने के इशारे पर दोनों बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार होने की कोशिश की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने तत्काल दोनों को दबोच लिया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।


गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सिराजुद्दीन उर्फ गुड्डू निवासी आचरू कलां, बुलंदशहर और मयंक शर्मा निवासी ग्राम खेड़ा, जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं और लंबे समय से चोरी की वारदातों में सक्रिय थे। ये बदमाश मंदिरों और बंद घरों की रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से चोरी को अंजाम देते थे।


एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य जिलों में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार (तमंचा व कारतूस), चोरी की मोटरसाइकिल, मंदिरों और घरों से चोरी की गई 22,865 रुपये की नकदी, एक मोबाइल फोन और ताला तोड़ने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही