✍️ योगेश राणा
न्यूज़ डायरी, नोएडा।
नोएडा के सेक्टर-18 स्थित फूड मार्केट में खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) ने की छापेमारी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों ने मशहूर बिरयानी की दूकान चांदनी चौक सहित एक दर्जन दुकानों पर छापेमारी की और इस दौरान रेस्टोरेंट्स और कैफे में साफ-सफाई (Hygiene Standards) की कमी पाए जाने पर उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। विभाग ने साफ सफाई की व्यवस्था को सुधारने के लिए तीन दिनों की मोहलत दी।
“शुद्ध के लिए युद्ध”अभियान जारी रहेगा : सर्वेश कुमार
सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner) खाद
सुरक्षा विभाग सर्वेश कुमार ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान के तहत सेक्टर 18 के प्रमुख रेस्टोरेंट्स और स्ट्रीट फूड वेंडर्स के यहां औचक निरीक्षण किया है और इस दौरान स्वच्छता मानकों (Hygiene Standards) की अनदेखी करने वाले आउटलेट्स पर निरन्तर कारवाई जारी रहेगी और सेक्टर 18 में आने वाले ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे केवल उन्हीं दुकानों से खाद्य सामग्री लें जिनके पास FSSAI पंजीकरण संख्या प्रदर्शित हो।
पिछले अभियानों का प्रभाव!
पिछले वर्षों के छापों के बाद कई आउटलेट्स ने अपनी किचन की स्वच्छता में सुधार किया है और ‘डिस्प्ले बोर्ड’ लगाना अनिवार्य कर दिया है, जिससे उपभोक्ताओं को खाद्य रेटिंग का पता चल सके और यदि आपको किसी खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता पर संदेह है,तो आप FSDA उत्तर प्रदेश के पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं।