2025 में बुलडोजर की स्पीड दोगुनी, नोएडा में 2,745 करोड़ की जमीन भू-माफिया से मुक्त।

✍️ योगेश राणा

न्यूज़ डायरी,नोएडा

नोएडा प्राधिकरण ने वर्ष 2025 के दौरान अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शहर में जमकर की सख्त कार्रवाई।‌ यह बात हम नहीं आंकड़े बता रहे हैं बता दें कि अवैध अतिक्रमणकर्ता से बड़े पैमाने पर भूमि को कब्जा मुक्त कराई गई है।

आंकड़े खुद बयां कर रहे हैं सख्ती, पिछले वर्ष से ढाई गुना ज्यादा कार्रवाई

इस वर्ष 2025-26 के दौरान अब तक लगभग 23,93,158 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। इससे पहले, वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राधिकरण ने 9,50,000 वर्ग मीटर भूमि मुक्त कराई थी और 2025 में कब्जामुक्त कराई गई इस जमीन की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 2,745 करोड़ रुपये आंकी गई है और यह अभियान मुख्य रूप से अधिसूचित क्षेत्रों, अधिग्रहित भूमि और डूब क्षेत्र (floodplains) में चलाया गया, जहाँ भू-माफियाओं द्वारा अवैध कॉलोनियां और निर्माण किए जा रहे थे।

नोएडा प्राधिकरण ने एक वर्ष में क्या की कानूनी कार्रवाई!

नोएडा प्राधिकरण ने एक वर्ष में अतिक्रमण के मामलों में विभिन्न थानों में लगभग 25 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं और 174 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ 527 नोटिस जारी किए गए हैं और अवैध निर्माण को रोकने में लापरवाही बरतने वाले प्राधिकरण के कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई है, जिसमें सेवा से हटाना और वेतन रोकना शामिल है और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में एक मीटिंग में सीईओ डॉ. लोकेश एम ने वरिष्ठ अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा कि अतिक्रमण किसी भी स्थिति पर बर्दास्त नहीं होगा और वरिष्ठ अधिकारी स्वयं फिल्ड में उतरकर देखेंगे।

निरन्तर निगरानी और जनता को सीईओ की चेतावनी!

सीईओ डॉ. लोकेश एम ने सभी लेखपालों और संबंधित विभागों को अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण की नियमित निगरानी करने और समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं ताकि अवैध निर्माण को शुरुआत में ही रोका जा सके और उन्होंने आम जनता को सलाह दी है कि वे अधिसूचित क्षेत्रों,विशेषकर डूब क्षेत्रों (floodplains) में भू-माफियाओं द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों या बहुमंजिला इमारतों में निवेश न करें।