ग्रेटर नोएडा में बुजुर्ग महिला से चेन लूट की कोशिश करने वाला बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार।

✍️ योगेश राणा

:- लिफ्ट में वारदात का वीडियो हुआ था वायरल, पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में लगी गोली

ग्रेटर नोएडा (सेंट्रल नोएडा) के बिसरख थाना क्षेत्र में एक सोसाइटी की लिफ्ट में बुजुर्ग महिला से चेन लूट का प्रयास करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था और उसकी तलाश में ग्रेटर नोएडा पुलिस की कई टीमें लगाई गई थीं।


पुलिस के अनुसार, सूचना के आधार पर जब टीम ने आरोपी को घेरने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


यह घटना गुरुवार, 8 जनवरी 2026 को ग्रेटर नोएडा की ‘ला रेजिडेंशिया’ (La Residencia) सोसाइटी में हुई थी। हेलमेट पहने एक बदमाश सोसाइटी में दाखिल हुआ और लिफ्ट के अंदर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला से चेन छीनने की कोशिश की। महिला के विरोध करने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था।


पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी सोसाइटी के उस गेट से अंदर घुसा था, जहां उस समय कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था। इस घटना के बाद सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं। मामले की जांच जारी है।