न्यूज़ डायरी टुडे, गौतमबुध नगर।
जेवर विधानसभा में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को जोड़ने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए ग्राम लौदाना से नोएडा बस स्टेशन (सेक्टर-37) तक नई परिवहन बस सेवा का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस बस सेवा का उद्घाटन जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि यह सेवा क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के साथ-साथ रोजमर्रा की आवाजाही को आसान बनाएगी और विकास की गति को तेज करेगी।
यह बस सेवा ग्राम लौदाना से शुरू होकर छपना मोड़, कस्बा जहांगीरपुर, बंकापुर, नीमका, जेवर, जेवर कट, दयानतपुर, फलैदा, खेड़ा मोड़, मिर्जापुर, दनकौर, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, परीचौक और बॉटनिकल गार्डन होते हुए सेक्टर-37 नोएडा बस स्टेशन तक संचालित होगी। इससे ग्रामीण इलाकों को सीधे नोएडा जैसे प्रमुख शहरी केंद्र से जोड़ने में बड़ी मदद मिलेगी।
नई बस सेवा के शुरू होने से विद्यार्थियों को शिक्षा संस्थानों तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी, किसानों को मंडियों और अन्य जरूरी स्थानों तक आवागमन में सहूलियत होगी तथा श्रमिकों को रोजगार स्थलों तक सुरक्षित और किफायती परिवहन उपलब्ध होगा। साथ ही महिलाओं और बुजुर्गों के लिए भी यह सेवा राहतकारी साबित होगी।
इस अवसर पर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह बस सेवा केवल परिवहन का साधन नहीं, बल्कि रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच का माध्यम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनसेवा और समग्र विकास के संकल्प के साथ जेवर विधानसभा में आगे भी कई जनहितकारी सुविधाएं शुरू की जाएंगी। बस शुभारंभ के मौके पर उन्होंने किसानों और विद्यार्थियों के साथ ग्राम लौदाना से जहांगीरपुर तक बस यात्रा भी की।