✍️ योगेश राणा
न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।
जिला चिकित्सालय गौतमबुद्धनगर में स्टेट ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन की टीम द्वारा महत्वपूर्ण निरीक्षण किया गया।इस दौरे का मुख्य उद्देश्य एफ.आर.यू.(First Referral Unit) के अंतर्गत महिला विभाग की कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं की समीक्षा करना था और इस टीम का नेतृत्व गौतम कुमार विश्वकर्मा(असिस्टेंट स्टेटस्टिक्स ऑफिसर, स्टेट ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन) द्वारा यह निरीक्षण किया गया और इस दौरान जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय राणा, नोडल ऑफिसर डॉ. आर. पी. सिंह (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी), चिकित्सा अधिकारी डॉ. निकिता जयंत और कार्यालय सहायक श्रीमती निघत आदि लोग उपस्थित रहे।
निरीक्षित क्षेत्र!
अधिकारी ने बेसमेंट में जाकर बायो-मेडिकल वेस्ट (जैव-चिकित्सा अपशिष्ट) के निस्तारण की व्यवस्था देखी और अस्पताल के वॉटर टैंक और किचन की स्वच्छता एवं मानकों की जांच की गई और अंत में, महिला विभाग से संबंधित मानकों की चेक लिस्ट को पूर्ण करवाया गया ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।