राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की समीक्षा बैठक, कर्मचारियों के कल्याण पर जोर।

✍️ योगेश राणा

न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (NCSK), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अध्यक्ष की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों के कल्याण हेतु संचालित सरकारी योजनाओं—विशेषकर नमस्ते योजना—के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करना रहा। इस दौरान सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के समय कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीपीई किट की उपलब्धता, मशीनीकृत स्वच्छता प्रणाली को बढ़ावा देने तथा मानवीय श्रम पर निर्भरता समाप्त करने पर विशेष जोर दिया गया।


बैठक में सफाई कर्मचारियों के वेतन, ईपीएफ (EPF), ईएसआई (ESI) और अन्य लंबित भुगतानों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। इसके साथ ही हाथ से मैला ढोने वाले (Manual Scavengers) के रूप में चिन्हित व्यक्तियों के पुनर्वास की स्थिति की समीक्षा की गई और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ऋण उपलब्ध कराने की प्रगति पर भी चर्चा की गई।


सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर करें समाधान:


अध्यक्ष द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सफाई कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए तथा उनके किसी भी प्रकार के उत्पीड़न को सख्ती से रोका जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने आश्वस्त किया कि आयोग द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाएगा और संबंधित विभागों के माध्यम से प्रत्येक स्तर पर प्रभावी निगरानी रखी जाएगी। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) सतीश कुमार, एसीपी ट्रैफिक पवन कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव कुमार, एडीओ दीपक चौहान सहित प्राधिकरण, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।