सरस आजीविका मेले के 3 दिन शेष, कई स्टॉल पर लगे भारी छूट के बोर्ड

सरस मेले के तीन दिन शेष, विभिन्न उत्पादों पर भारी छूट

नोएडा :- नोएडा हाट मैं आयोजित सरस आजीविका मेले के आयोजन के शेष रह गए 3 दिनों में विभिन्न राज्यों के उत्पादों की खरीददारी पर भारी छूट दी गई है। वीकेंड के साथ ही मेले के समापन के दिनों मैं छूट का लाभ लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। कई राज्यों के चर्चित उत्पादों पर ग्राहकों का निरंतर जमावड़ा लग रहा है।
सेक्टर 33ं स्थित नोएडा हॉट में 25 फरवरी से 13 मार्च 2022 तक सरस आजीविका मेले का आयोजन किया गया है 17 दिवसीय मेले का गुरुवार को 14 वा दिन रहा, शेष बचे 3 दिनों के लिए विभिन्न राज्यों के उत्पादों की खरीद में क्रमशः 10,20 और 30 प्रतिशत तक की छूट दी गई है। सूट के मद्देनजर मेले में विभिन्न स्टोल खरीदारी के लिए भीड़ से युक्त देखने को मिले। जहां खरीददार और दुकानदारों के बीच संवाद एवं खरीदारी देखने को मिली। वहीं विभिन्न राज्यों के फूड कोर्ट तथा चौकी हवेली पर भी व्यंजनों का स्वाद परखने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिली। सभी स्टॉल्स की व्यवस्था देख रहे एनआईआरडीपीआर के सुरेश प्रसाद ने बताया कि मेले में किसी भी महिला समूह को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। इसका विशेष ध्यान रखा गया है। सभी स्वयं सहायता समूह का समय समय पर उत्साह वर्धन किया जा रहा है।

सरकार के प्रयास से संतुष्ट दिखे स्वयं सहायता समूह

गुजरात के ज्योति सखी स्वयं सहायता समूह की संचालिका चंचल बेन बताया कि नोएडा में हमने पहली बार सरकार के मेले में स्टॉल लगाया है। यहां के लोगों के व्यवहार एवं अपने उत्पादों की बिक्री से वह पूरी तरह संतुष्ट हैं। वहीं गोवा की स्टेट कोऑर्डिनेटर दर्शना ने बताया कि उनके स्टेट के यहां तीन स्टॉल है। जिन पर अच्छी बिक्री हो रही है। गुजरात के कोऑर्डिनेटर धर्मेश बघेल ने बताया कि हमारे स्टेट के सभी स्टॉल पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद है जिनमें 37 तथा 19 का अच्छा प्रदर्शन चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *