नई दिल्ली:- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस वार्ता कर दिल्ली वालों से बूस्टर डोज़ लगवाने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली वालों ने कोरोना संक्रमण का डट कर मुकाबला किया। आज की स्थिति में मामले कम आ रहे हैं और जो आ भी रहे हैं उसमें गंभीर केस बहुत कम हैं। कोरोना से होने वाली मौतें भी ना के बराबर है। दिल्ली के सीएम ने लोगों से अपील की है कि लोग पहली और दूसरी डोज के बाद प्रिकॉशन डोज भी लगवा लें। सीएम ने कहा कि पहले और दूसरे डोज की तरह दिल्ली में प्रिकॉशन डोज फ्री है।
मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि 18 साल से ऊपर के जिन लोगों को दूसरी डोज लगवाए छह महीने हो गए हैं वो प्रीकॉशन डोज लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में बताया था कि देश की कुल आबादी के केवल 8 प्रतिशत लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया है। सीएम ने कहा कि अब मोहल्ला क्लिनिक में कोरोना वैक्सीन और बूस्टर डोज मुफ्त में लगाई जाएगी। लोगों को बूस्टर डोज लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सभी सरकारी केंद्रों पर शुक्रवार को 75 दिवसीय मुफ्त बूस्टर खुराक अभियान शुरू किया गया है। सीएम ने वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वह प्रिकॉशन डोज लगवाएं। दिल्ली के सीएम ने बताया कि सरकारी और निजी मिलाकर हम रोज लगभग 1 लाख डोज लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
बच्चों के लिए भी की अपील:
मुख्यमंत्री ने 12-17 आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों से बच्चों को टीके की दूसरी खुराक दिलाने की अपील की। उन्होंने ने कहा कि सरकार बच्चों के टीकाकरण के लिए स्कूलों में भी शिविर लगाएगी। स्कूल प्राधिकारी इस उद्देश्य के लिए स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।