नोएडा। वरिष्ठ पत्रकार, पायनियर अखबार के ब्यूरो चीफ तथा नोएडा मीडिया क्लब के उपाध्यक्ष व कार्यालय प्रभारी रिंकू यादव की माताजी श्रीमती धर्मवती देवी पत्नी ( श्री स्वर्गीय प्रीतम सिंह यादव ) का कल शाम दिल का दौरा पड़ने से कैलाश अस्पताल में निधन हो गया ।वह करीब 60 वर्ष की थी। वे अपने पीछे दो बेटे तथा एक बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई है।
आज पैतृक गांव सरफाबाद में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर गांव तथा क्षेत्र के सैकड़ों लोग, पत्रकार ,विभिन्न दलों के नेता, समाजसेवी, व्यापारी व गणमान्य लोग मौजूद थे। मालूम हो कि रिंकू यादव के पिता प्रीतम सिंह यादव का तकरीबन 6 वर्ष पूर्व ही निधन हो गया था।