Noida News : स्व. जगत सिंह प्रमुख की याद में 26 दिवसीय ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ।

  • :- सपा नेता अक्षय चौधरी ने दादा की स्मृति में कराया भव्य खेल आयोजन
  • :- राजकुमार भाटी और वीर सिंह यादव ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन
  • :- 6 दिसंबर को होगा फाइनल, विजेता टीम को मिलेगा 2.51 लाख का इनाम

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

किसान चौक के निकट एनसीआर क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार को 26 दिवसीय स्व. श्री जगत सिंह प्रमुख मेमोरियल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ हुआ। टूर्नामेंट की शुरुआत राष्ट्रगान के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी एवं पूर्व अध्यक्ष वीर सिंह यादव ने फीता काटकर की। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को खेल के माध्यम से प्रोत्साहित करना और स्व. जगत सिंह प्रमुख की समाज सेवा की विरासत को आगे बढ़ाना है।

टूर्नामेंट के आयोजक और सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अक्षय चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा खिलाड़ियों का परिचय कराया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि उनके दादा स्व. जगत सिंह प्रमुख के समाज सेवा और जनकल्याण के विचारों को जीवित रखने का संकल्प है।

“खेल से अनुशासन और एकता की भावना विकसित होती है” — मुख्य अतिथि

मुख्य अतिथि राजकुमार भाटी ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. जगत सिंह प्रमुख ने अपने जीवन में गरीबों और ग्रामीणों की सहायता के अनेक कार्य किए। वे युवाओं को खेल तथा सामाजिक कार्यों के प्रति हमेशा प्रेरित करते थे। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से युवाओं में खेल भावना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

वहीं पूर्व अध्यक्ष वीर सिंह यादव ने कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को अवसर देने का यह कदम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि स्व. जगत सिंह प्रमुख के आदर्श आज भी कई लोगों को प्रेरित करते हैं और यह आयोजन उसी प्रेरणा की जीवंत मिसाल है।

64 टीमें लेंगी हिस्सा, विजेता को मिलेगा 2.51 लाख रुपये

26 दिवसीय इस विशाल टूर्नामेंट में कुल 64 टीमें भाग ले रही हैं।
फाइनल मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹2,51,000 और उपविजेता टीम को ₹1,21,000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त—

मैन ऑफ द सीरीज : साइकिल

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : क्रिकेट किट

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : खेल जूते

सर्वश्रेष्ठ कैच : कैप एवं टी-शर्ट

पहले दिन के मुकाबले

पहले दिन दो मैच खेले गए—

खेड़ा धर्मपुरा बनाम लडपुरा : इस मुकाबले में लडपुरा टीम विजयी रही।

सुत्याना बनाम बिश्नोली : इस मैच में रोमांचक खेल देखने को मिला।