✍️ योगेश राणा
:- मूव एन लिप अकादमी व माइंड गेम्स चेस अकादमी की पहल, मॉडर्न स्कूल वसंत विहार के खिलाड़ियों का दबदबा, नोएडा के बच्चों ने भी छोड़ी मजबूत छाप
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
मूव एन लिप अकादमी एवं माइंड गेम्स चेस अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में नोएडा सेक्टर-40 स्थित मूव एन लिप अकादमी परिसर में एक भव्य शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों के नन्हे शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी बौद्धिक क्षमता, रणनीति और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के उत्साह और आत्मविश्वास ने यह साबित कर दिया कि “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।” मुकाबले बेहद रोचक रहे और हर वर्ग में खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला।
1 वर्ष से कम आयु वर्ग के मुकाबलों में मॉडर्न स्कूल, वसंत विहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता पर अपना दबदबा बनाया। सईअंश सिंघल ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि अविराज बजाज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के विहान शर्मा ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए तृतीय स्थान अपने नाम किया।
इसी क्रम में 13 वर्ष से कम आयु वर्ग की प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों ने दर्शकों को रोमांचित किया। प्रोफेसर्स ग्लोबल स्कूल के वंश यादव ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। खैतान पब्लिक स्कूल, नोएडा के सोहम मित्तल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि ओर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल के श्रेयांश कुमार ने तृतीय स्थान हासिल कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजक योगिता त्रिपाठी, मुख्य निर्णायक अनीशा सिंह तथा सुप्रसिद्ध क्रिकेट प्रशिक्षक एवं आयोजक सुभाष शर्मा ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
आयोजकों ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में मानसिक विकास, एकाग्रता और निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत करती हैं। साथ ही उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर देने का संकल्प दोहराया।